बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे हैं जो ना ही खान ब्रिगेड का हिस्सा हैं, ना ही किसी कैंप का. बावजूद इसके कामयाबी से सफलता की उड़ान भर रहे हैं. इस फेहरिस्त में राजकुमार राव का नाम सबसे पहले आता है. बी-टाउन में बसी सितारों की भीड़ में राजकुमार गुम नहीं हुए. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.
राजकुमार ने अपने बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया. चाहे उनकी फिल्म 100-200 करोड़ के क्लब में शामिल ना होती हो, बावजूद इसके राजकुमार ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है.
हर बार वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग और मेहनत से दर्शकों को चौंका देते हैं और क्रिटिक्स की वाहवाही बटोरते हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बरेली की बर्फी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में राजकुमार के रोल का काफी सराहना मिली.
राजकुमार राव के फिल्मी सफर की शुरूआत 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने रागिनी MMS, शैतान, गैंग्स ऑफ वासेपुर-2, तलाश, काय पो छे!, डी-डे, क्वीन, सिटीलाइट, डॉली की डोली, हमारी अधूरी कहानी, अलीगढ़, ट्रैप्ड, राब्ता जैसी फिल्मों में काम किया. हाल ही में उनकी फिल्म 'न्यूटन' का पोस्टर रिलीज हुआ है.
2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो छे!' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म से राजकुमार के फिल्मी करियर को नई उड़ान मिली. 'काय पो छे!' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. राजकुमार राव को 'शाहिद' के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
राजकुमार राव उन एक्टर्स में शामिल हैं जो अपने रोल को शिद्दत से निभाते हैं और किरदार की कसौटी पर खड़ा उतरने के लिए जी जान लगा देते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि राजकुमार भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की राह पर चल पड़े हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो को देखकर उनके जुनून का अंदाजा लगाया जा सकता है. जहां एक तरफ फिल्म 'बहन होगी तेरी' के लिए उन्होंने सिक्स पैक ऐब्स बनाए, दूसरी तरफ 'ट्रैप्ड' के लिए 11 किलो वजन घटाया था, वहीं वेब सीरीज 'बोस' के लिए करीब 11 किलो वजन बढ़ाया है. इन तीनों प्रोजेक्ट्स के लिए राजकुमार राव के ट्रांसफॉर्मेशन की जितनी भी तारीफ हो कम है.
'राब्ता' में राजकुमार ने 324 साल के शख़्स का किरदार निभाया था. किरदार में ढलने के लिए उनका प्रोस्थेटिक्स मेकअप हुआ ताकि उनका लुक रीयल लगे. 324 साल के बूढ़े शख्स के लिए राजकुमार के लुक को देख सभी चौंक गए थे.
7 साल के करियर ग्राफ में राजकुमार ने अलग-अलग कंटेंट की फिल्में की. राजकुमार की खूबी रही है कि वे कभी एक तरह के रोल में बंधकर नहीं रहे, हर फिल्म के साथ उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है.