14 जून को सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 3 ट्वीट पोस्ट किए थे. जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था. सुशांत सिंह ने ये तीनों ट्वीट्स 14 जून को सुबह 5.43 मिनट पर पोस्ट किए थे.
आजतक को सुशांत सिंह के ये तीनों ट्वीट मिल गए हैं. जिसे पढ़कर सुशांत सिंह के उस वक्त की मनोदशा को जाना जा सकता है .
सुशांत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि ‘हम आदमियों से हमारी सेहत, हमारी मानसिक स्थिति, हमारे विचारों के बारे में, हमारी जिंदगी के बारे में नहीं पूछा जाता है, हमें उस तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है. मैं इस सब चीजों से काफी गुजर चुका हूं और इस तरह की कोशिश करके मैं अब थक चुका हूं, आप लोगों के साथ ये एक लम्बा सफर रहा. मैं नहीं जानता कि मैं ये क्यों ट्वीट कर रहा हूं’’
सुशांत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘मैं अपनी जिंदगी की मुश्किलों से काफी लड़ चुका हूं और मैं कुछ ही देर में ये ट्वीटस डिलीट कर दूंगा ताकि आप में कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं. मुझे फेम नहीं चाहिए, बहुत आरामदायक होता होगा ये, लेकिन इसे झेलना बहुत डिस्टर्बिंग है ’
इसके बाद सुशांत ने आखिरी ट्वीट में लिखा कि ‘मैं ये सब कुछ खत्म कर रहा हूं एक अच्छे अंत के लिए , दूर जा रहा हूं लेकिन तुम लोगों के पास रहने के लिए, हो सकता है इसके बाद लोग एक दूसरे से बातें करना शुरु कर दें ,अपने विचारों को अपने अंदर रखना बंद कर दें, फिर मिलेंगे दुनिया की दूसरी तरफ, गुड बाय’
सोमवार को मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार हुआ था. सुशांत के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स शॉक्ड हैं. उन्होंने सुशांत को नम आंखों के साथ विदाई दी है.