हाल ही में जाने माने टीवी एक्टर्स गगन कंग और अरिजीत लवानिया की सड़क हादसे में मौत होने की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. मुंबई-अहमादाबाद हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना
भयानक था कि मौके पर ही दोनो एक्टर्स की मौत हो गई. एक्टर गगन कंग ऑनएयर टीवी सीरियल 'महाकाली' में इंद्र देवता का रोल अदा कर रहे थे.
इसके अलावा एक्टर गगन कंग के साथ कार हादसे में जान गवाने वाले दूसरे एक्टर अरिजीत भी थे. सीरयल महाकाली में अरजीत नंदी का किरदार अदा कर रहेे थे. दर्दनाक सड़क हादसों का शिकार कई और भी एक्टर्स हो चुके हैं. तस्वीरों में देखें किन एक्टर्स ने सड़क दुर्घटना में जान गवाई.
मॉडल, स्पोर्ट्स एंकर और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की इसी साल 29 अप्रैल को कोलकाता में रासबिहारी एवेन्यू के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सोनिका कार में अपने दोस्त और बंगाली
टेलीविजन के चर्चित चेहरे विक्रम चटर्जी के साथ थी. कार विक्रम चला रहा था. इस हादसे में विक्रम को मामूली चोटें आईं थीं. . दुर्घटना का कारण कार का बेकाबू होना बताया गया था.
इसी साल कन्नड़ एक्ट्रेस रेखा सिंधु की भी कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. यह दर्दनाक हादसा वेल्लोर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुआ. चेन्नै की रहनेवालीं एक्ट्रेस रेखा सिंधु बंगलुरु जा रही थीं और
उनके साथ तीन और लोग भी थे. परानामपट्टू के आसपास चेन्नै-बेंगलुरु हाईवे पर यह दुर्घटना घटी. रेखा की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई थी.
साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा के एक्टर भाई भरत राज की भी इस साल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थीऋ उनकी कार हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक से टकरा गई थी. भरत की
मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में उपकी कार इतनी बुरी तरह नष्ट हुई थी कि शव को कार से बाहर निकालने में पुलिस को 45 मिनट का समय लग गया था.
ऑस्ट्रेलिया की मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया कॉन्टेस्ट की आखिरी दौर की एक कंटेस्टेंट की भी कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. 17 साल की एलिस मिलर-केनेडी ने क्वींसलैंड से 2016 की मिस वर्ल्ड
प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलिस की दो फ्रांसीसी पर्यटकों की कार के साथ भयानक टक्कर हुई थी.
सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के स्टार पॉल वॉकर की साल 2013 में नॉर्थ लॉस ऐंजिलिस में एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी. बताया गया कि पॉल अपने एक दोस्त की गाड़ी
में जा रहे थे. उन्हें अपनी संस्था 'रीच आउट वर्ल्ड' के लिए एक चैरिटी इवेंट में उपस्थित होना था. लेकिन रास्ते में ही वह कार हादसे का शिकार हो गए.
'स्टार ट्रेक' और 'टर्मिनेटर सैल्वेशन' फिल्म में काम कर चुके 27 साल के एक्टर एंटोन येल्चिन भी कार हादसे का शिकार हो गए थे. एंटोन का शव कैलिफोर्निया स्थित स्टूडियो सिटी में एक घर में
कार व दरवाजे के बीच फंसा मिला. मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया था लेकिन इस हादसे की जांच में जुटे मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस की ओर से कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि एंटोन की
कार पार्किंग स्थल में कार सही से पार्क नहीं हुई थी और इस बीच दरवाजा बंद हो गया.