बॉलीवुड में हर साल कोई नया एक्टर लॉन्च होता है. कुछ एक्टर्स पहली ही फिल्म से सक्सेस का स्वाद चख लेते हैं. लेकिन बाद ने वे फ्लॉप साबित होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने साथ में अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इनमें आगे चलकर कई सितारे हिट होकर बड़े स्टार बने, तो कई फ्लॉप रहे. जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में.
अभिषेक-करीना
2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी से स्टारकिड करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने फिल्मी करियर शुरू किया था. जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ठीक ठाक बिजनेस किया था. आज 20 सालों बाद करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. तो वहीं अभिषेक बच्चन धीमी गति से अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
तारा सुतारिया-अनन्या पांडे
तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने स्टू़डेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. दोनों के अपोजिट टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. तारा और अनन्या में से दर्शकों को अनन्या की अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस ज्यादा पसंद आया. हालांकि अभी दोनों ने अपना करियर शुरू ही किया है. लेकिन कहा जा सकता है कि तारा के मुकाबले अनन्या की फिल्में लोगों को ज्यादा एंटरटेन करती हैं.
सूरज पंचोली-अथिया शेट्टी
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने फिल्म हीरो से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही थी. अथिया और सूरज की एक्टिंग लोगों को कमजोर लगी. अभी तक दोनों कलाकारों को बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. दर्शकों ने दोनों ही एक्टर्स को नकार दिया है.
टाइगर-कृति
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था. दोनों ही एक्टर्स की आज अपनी ऑडियंस हैं. एक्टिंग में कमजोर टाइगर के डांस और एक्शन के फैंस दीवाने हैं. वहीं कृति की ठीक ठाक फैन फॉलोइंग है. सक्सेस को देखें तो टाइगर और कृति का करियर सही ट्रैक पर है. दोनों के नाम कई हिट फिल्में हैं.
रणबीर-सोनम
फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन बनी ये मूवी फ्लॉप रही थी. रणबीर कपूर ने 13 साल के करियर में कई हिट फिल्में दीं. वे बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. वहीं सोनम के नाम हिट कम और फ्लॉप फिल्में ज्यादा हैं. जो फिल्में हिट भी गईं उनके सोनम की एक्टिंग को खास पसंद नहीं किया गया.
ऋतिक-अमीषा
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार से डेब्यू किया था. ये मूवी सुपरहिट रही थी. इसके बाद जहां ऋतिक का करियर को उनके पिता राकेश रोशन की वजह से चल पड़ा. लेकिन गदर और हमराज के बाद से अमीषा को कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिला. नतीजा ये हुआ कि अमीषा आज फिल्में में दिखाई नहीं देती हैं. वहीं ऋतिक पॉपुलर एक्टर हैं.
वरुण-आलिया-सिद्धार्थ
डेविड धवन के बेटे वरुण धवन, महेश भट्ट की बेटी आलिया और आउटसाइडर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. 2012 में आई ये फिल्म हिट रही. बीते 8 सालों में वरुण धवन और आलिया भट्ट का शानदार करियर ग्राफ रहा है. दोनों ने कई तरह के रोल्स कर खुद को साबित किया है. लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा इस रेस में आलिया-वरुण से पिछड़ गए. उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप गई हैं.