scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस

हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 1/8
एक्ट्रेस अशनूर कौर इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. इन दिनों वो सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम मिनी खुराना है. शो की शुरुआत में वो लीड स्टार्स की बेटी के रोल में दिखी थी. अब वो खुद शो की लीड एक्ट्रेस हैं.
हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 2/8


अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 को हुआ है. अशनूर 15 साल की हैं. शो में अशनूर अपने से 19 साल बड़े एक्टर सौरभ जैन संग रोमांस करती दिख रही हैं. अशनूर की एक्टिंग को शो में काफी पसंद किया जा रहा है.
हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 3/8


बता दें कि अशनूर ने छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी और आज वो घर-घर में पहचानी जा रही हैं.
Advertisement
हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 4/8


उन्होंने 5 साल की उम्र में शो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से काफी सफलता मिली.
हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 5/8


इस शो में उन्होंने हिना खान की बेटी नायरा के बचपन का किरदार निभाया था. नायरा के रोल को अशनूर ने बेहद शानदार तरीके से एक्ट किया.

हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 6/8

अशनूर, साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, देवों के देव महादेव, सीआईडी, बड़े अच्छे लगते हैं, जय जग जननी मां दुर्गा जैसे फेमस शोज में काम किया है.
हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 7/8


इसके अलावा अशनूर संजू और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
हिना खान की बेटी बनकर हुईं फेमस, अब कर रहीं 19 साल बड़े एक्टर संग रोमांस
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement