एक्ट्रेस अशनूर कौर इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. इन दिनों वो सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम मिनी खुराना है. शो की शुरुआत में वो लीड स्टार्स की बेटी के रोल में दिखी थी. अब वो खुद शो की लीड एक्ट्रेस हैं.
अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 को हुआ है. अशनूर 15 साल की हैं. शो
में अशनूर अपने से 19 साल बड़े एक्टर सौरभ जैन संग रोमांस करती दिख रही
हैं. अशनूर की एक्टिंग को शो में काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि अशनूर ने छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी और आज वो घर-घर में पहचानी जा रही हैं.
उन्होंने
5 साल की उम्र में शो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से डेब्यू किया था.
हालांकि, उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से काफी सफलता मिली.
इस शो में उन्होंने हिना खान की बेटी नायरा के बचपन का किरदार निभाया था. नायरा के रोल को अशनूर ने बेहद शानदार तरीके से एक्ट किया.
अशनूर,
साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, देवों
के देव महादेव, सीआईडी, बड़े अच्छे लगते हैं, जय जग जननी मां दुर्गा जैसे
फेमस शोज में काम किया है.
इसके अलावा अशनूर संजू और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.