scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना

जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 1/10
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार जैकलीन फर्नांडीज आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘’ए जैंटलमेन’’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. फिल्म के गाने और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किस सीन को लेकर जैकलीन चर्चा में बनी हुई हैं. साथ ही बोल्ड और सेक्सी जैकलीन आजकल अपनी कातिल अदाओं से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 2/10
आज जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रेड बैकलेस टॉप में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस फोटो में जैकलीन सेक्सी बैकलेस क्रॉप टॉप और हॉट डेनिम पैंट में नज़र आ रही हैं. शॉर्ट और कर्ली हेयर मानो जैसे जैकलीन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 3/10
बता दें कि कुछ दिन पहले जैकलीन ने पोल डांस का वीडियो शेयर किया था. जैकी ने अपनी आर्ट ट्रेनिंग की फोटो और वीडियो भी शेयर किए जो कि सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुए. वीडियो में वे कोरियोग्रापर बेन सोयजा के साथ जैकलीन डांस मूव्ज करती नजर आईं. इस वीडियो के बारे में जैकलीन ने लिखा, 'इस पागल इंसान के साथ काम करने बड़ा मजा आया.'
Advertisement
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 4/10
जैकी अपने स्टाइलिश अवतार में किसी भी स्टाइल दीवा से कम नहीं लग रही हैं. फिल्म 'ए जैंटलमेन' के प्रमोशन के दौरान जैकलीन के बेहतरीन स्मार्ट लुक के जलवे बरकरार हैं.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 5/10
जैकलीन फिल्म 'ए जैंटलमेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म 25 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 6/10
'ए जेंटलमैन' का गाना चंद्रलेखा फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में जैकलीन की मदमस्त अदाएं धमाल मचा रही हैं.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 7/10
वहीं दूसरी तरफ जैकलीन-सिद्धार्थ के किस का किस्सा भी चर्चा में है.  ख़बरें हैं कि ये किस सीन अब तक का सबसे बड़ा किसिंग सीन है. इस सीन को पहलाज निहलानी ने छोटा करने का फरमान सुनाया है.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 8/10
जैकलीन वरुण धवन के साथ फिल्म जुड़वां-2 में भी दिखेंगी. इसके बाद उनके पिटारे में फिल्म ड्राइव भी शामिल है.
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 9/10
चर्चा है कि जैकलीन आगामी सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो 'चैंपियंस ऑफ चैंपियन' में जज की भूमिका निभा सकती हैं.
Advertisement
जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
  • 10/10
जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टि‍व रहती हैं और उनके फैंस भी उनके फोटोज और वीडियो का बेसर्बी से वेट करते रहते हैं.
Advertisement
Advertisement