पारस छाबड़ा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप खत्म ही नहीं हो रहे हैं. जबसे बिग बॉस 13 खत्म हुआ है दोनों एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले पारस ने आकांक्षा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो मेरी एक्स हैं, यही उनकी पहचान है.
अब पारस छाबड़ा के इस बयान का आकांक्षा पुरी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. आकांक्षा ने पारस को इंसिक्योर बताते हुए कहा कि वे उनके नाम पर पब्लिसिटी पाना चाहते हैं.
इंडिया फोरम से बातचीत में आकांक्षा ने पारस के कमेंट पर बोलते हुए कहा- पारस इस बात से बहुत इंसिक्योर है कि उन्हें आकांक्षा पुरी का एक्स बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है.
एक्ट्रेस ने हेडलाइन बताते हुए कहा- आकांक्षा पुरी के एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा उस शो में रावण का रोल करेंगे जिसमें वे पार्वती बनी हैं. आकांक्षा का कहना है कि ये हेडलाइन पारस को चुभी है.
पारस ने न्यूज पोर्टल के एडिटर से भी कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. आकांक्षा ने खुलासा किया कि जब पारस को सना खान का एक्स बॉयफ्रेंड कहा जाता था तब भी पारस को ये पसंद नहीं आता था. अभी भी वैसा ही हो रहा है.
पारस इस टैग को नहीं ले सकते हैं, इसलिए गुस्सा हैं. पारस ने ये भी कहा था कि आकांक्षा की खुद की कोई पहचान नहीं है. इस पर आकांक्षा ने कहा- ये अजीब है कि मेरी पहचान नहीं है. तब भी पारस लाइमलाइट में आने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आकांक्षा ने पारस को दो टूक जवाब देते हुए कहा- पारस बैक टू बैक दो रियलिटी शोज में गए हैं, लेकिन अभी तक मेरा नाम ले रहे हैं. वो मेरे नाम की वजह से ही ट्रेंड कर रहे हैं.
क्या कहा था पारस छाबड़ा ने?
उन्होंने कहा था- कोई भी उन्हें आकांक्षा पुरी के तौर पर नहीं जानता. हर कोई आपको पारस की एक्स गर्लफ्रेंड के नाम से बुलाता है. उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है. आप तीन साल से एक शो कर रहे हो. लेकिन लोग आपको पारस की एक्स कहकर जान रहे हैं. आप लोगों को मेरी इनकम बताकर मुझे नीचा दिखाना चाहते हो. ये दिखाना चाहते हो कि तुमने मुझे बनाया है. मैं कुछ नहीं था.