काई पो चे, आयशा और जजमेंटल है क्या जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अमृता पुरी की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 2017 में शादी रचाने वाली अमृता डिवोर्स लेने पर विचार कर रही हैं और माना जा रहा है कि वे अपने पति के साथ लगातार तनावपूर्ण संबंधों के चलते ये कदम उठा रही हैं.
नवंबर 2017 में अमृता पुरी ने मुंबई के रेस्टोरेंट मालिक इमरुन सेठी से बैंकाक में शादी रचाई थी. इस कपल ने दो वेडिंग सेरेमनी रखी थी. दोनों की शादी सिख और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. अमृता HDFC बैंक के एमडी आदित्य पुरी की बेटी हैं.
हालांकि शादी के दो सालों बाद दोनों के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं. सोर्स के मुताबिक, दोनों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वे डिवोर्स लेने पर विचार कर रहे हैं.
अमृता और सेठी पिछले कुछ समय से एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए भी नजर नहीं आए हैं. अमृता अपने पति के रेस्टोरेंट लॉन्च पर भी नहीं पहुंची थीं. दरअसल सेठी ने अपना यूरोपियन रेस्टोरेंट खोला था जिसका नाम टेर्टुलिया मुंबई था. सेठी के लिए ये काफी बड़ा इवेंट था लेकिन इसके बावजूद अमृता ने इस इवेंट पर अपनी मौजूदगा दर्ज नहीं कराई थी.
पुरी के एक करीबी सोर्स के मुताबिक, इस कपल के बीच लगातार झगड़ों और बहस से परेशान होकर अमृता एक साल पहले अपने मायके चली गई हैं. अमृता को एहसास हुआ था कि लगातार झगड़े उन्हें प्रभावित कर रहे थे और इसलिए उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया था.
सोर्स के मुताबिक, अमृता के परिवार और सेठी की बहन गुनीत सेठी ने दोनों का पैच-अप कराने की कोशिश की. दोनों ने अपने परिवार की रिक्वेस्ट पर अमल करना भी शुरु किया लेकिन आखिरकार अमृता ने अपने रिलेशनशिप को खत्म कर लिया है.
अमृता फिल्मों के साथ ही साथ टीवी शोज और वेबसीरीज को लेकर भी ओपन हैं. वे जोया अख्तर की वेबसीरीज मेड इन हेवेन के एक एपिसोड में भी दिखी थीं. इसके अलावा वे एमेजॉन प्राइम की ही वेबसीरीज फॉर मोर शॉर्ट्स में भी एक अहम किरदार प्ले करते हुए नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता फिलहाल किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं लेकिन वे सीएए और एनआरसी कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट में मुंबई में नजर आई थीं.