एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं. एमी की इन तस्वीरों में उनके साथ उनका लिटिल मंचकिन एंड्रूस भी नजर आ रहा है. फोटो में मां-बेटे का खूबसूरत बॉन्ड साफ देखा जा सकता है.
इस तस्वीर में एमी ने बेटे को गोद में उठा रखा है और वे एंड्रूस पर अपना प्यार लुटा रही हैं. एंड्रूस काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.
बेटे संग धूप का मजा लेते हुए एमी जैक्सन की ये फोटो वायरल हो रही है. मां की गोद में बैठे एंड्रूस का अंदाज बेहद क्यूट है.
एमी ने बेटे की ये फोटो भी शेयर की है. जिसमें एंड्रूस लेटे हुए रिलैक्स कर रहे हैं. बता दें एमी ने 23 सितंबर 2019 को बेटे को जन्म दिया था.
एमी की अभी मंगेतर जॉर्ज से शादी नहीं हुई है. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
एमी की ये फैमिली फोटो है. जिसमें उनके मंगेतर ने बेटे को पकड़ा हुआ है. एमी अपनी और बेटे की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
एमी अपने वर्कआउट रूटीन का काफी ख्याल रखती हैं. एमी ने अपना प्रेग्नेंसी वेट भी काफी जल्दी घटा लिया था.
एमी परफेक्ट बॉडी शेप में हैं, उनकी ये फोटो इसकी साफ तौर पर गवाही देती है. एमी ने प्रेग्नेंसी में भी वर्कआउट, योगा जारी रखा था और उनकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
PHOTOS: INSTAGRAM