बॉलीवुड के सबसे क्यूट डिंपल वाली लड़की और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग ने राजनीति में अपना पांव रख दिया है. एक्ट्रेस गुल पनाग आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगी. उन्हें सविता भट्टी की जगह चंडीगढ़ से ‘आप’ कैंडिडेट बनाया गया है. इस सीट से पहले दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी AAP कैंडिडेट थीं.
गुल पनाग एक दिन राजनीति में चली आएंगी, इसका अंदाजा कुछ लोगों को जरूर रहा होगा. वह बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में हैं जो सोशल साइट्स और कई दूसरे मंचों से सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों और महिला सशक्तिकरण पर कमेंट करती रहती हैं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पत्नी सविता
भट्टी को उम्मीदवार बनाया था.
लेकिन पार्टी कार्यकर्ता सविता भट्टी की उम्मीदवारी से नाखुश बताए जा
रहे थे. इसके बाद सविता ने अपना नाम वापस ले लिया था.
गुल बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 13 मार्च 2011 को उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अत्री से शादी कर ली.
गुल पनाग का बॉलीवुड करियर बहुत शानदार नहीं रहा है. वह डोर, धूप, मनोरमा
सिक्स फीट अंडर, स्ट्रेट और टर्निंग 30 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
शादी के लिए गुल अपने दूल्हे के साथ बाइक पर इस तरह पहुंची थीं. इस दौरान 20 मोटरसाइकिल का रैला भी उनके साथ था. इनमें कई महिला बाइकर भी शामिल थीं. उनकी यह तस्वीर काफी पॉपुलर हुई थी.
पनाग की गिनती समाज से सरोकार रखने वाली चुनिंदा अभिनेत्रियों में होती है.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2013 में गुल पनाग जब दिल्ली गैंगरेप पीड़िता ज्योति पांडे के परिवार से मिलीं तो फफक कर रो पड़ीं.
2010 में दिल्ली हाफ मैराथन में गुल के साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि राजधानी के पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह शहर महिलाओं के लिए असुरक्षित है.
'निर्भया' के परिवार से मिलने के बाद गुल पनाग काफी देर तक रोती रहीं. ज्योति की मां ने उन्हें सहारा दिया.
गुल आर्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह चंडीगढ़ की ही रहने वाली हैं, पर उनका बचपन कई शहरों में बीता.
पंजाब के संगरूर से उन्होंने पढ़ाई शुरू की. लेकिन शहर बदलते रहने की वजह से उनकी पढ़ाई 14 स्कूलों में खत्म हुई. इनमें चंडीगढ़, लेह, वेलिंगटन और तमिलनाडु के स्कूल शामिल हैं.
उनकी ट्विटर प्रोफाइल पर 'सेल्फी' (खुद खींची गई) तस्वीरों की भरमार है. इन
तस्वीरों को देखकर लगता है कि वह खुद अपनी बहुत बड़ी फैन होंगी.
गुल ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से उन्होंने मैथमैटिक्स में ग्रेजुएशन की. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया.
अपनी स्टूडेंट लाइफ के दौरान भी वह स्पोर्ट्स और पब्लिक स्पीकिंग में खूब हिस्सा लिया करती थीं. वह स्टेट और नेशनल लेवल की डिबेट में हिस्सा लिया करती थीं.
1999 में गुल पनाग मिस इंडिया बन गईं. कंपटीशन में उन्हें 'मिस ब्यूटिफुल स्माइल' का खिताब भी दिया गया.
2003 में फिल्म 'धूप' से उन्होंने बॉलीवुड करियर शुरू किया. लेकिन उन्हें पहचान मिली 2006 में आई नागेश कुकुनूर की फिल्म 'डोर' से.
मैगजीन 'मैक्सिम' के कवर पेज पर भी गुल की तस्वीर छप चुकी है. फिल्म 'सरसा' से उन्होंने पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया.
गुल अपना एक एनजीओ भी चलाती हैं. उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग फरवरी में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
गुल के पिता ने कहा था कि वह पार्टी को नीति के स्तर पर सलाह देंगे.
चंडीगढ़ में बड़े स्तर पर युवाओं का वोट है. माना जा रहा है कि इनके बीच गुल गहरा असर छोड़ सकती हैं.