scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज

हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 1/10
एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उन्हें पसंद करते हैं. लॉकडाउन के दौरान भी हिना खान योग, शॉर्ट वीडियो, घर के काम करने जैसे एक्टिविटी के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहीं. ये रिश्ता क्या कहलता है से फेम पाने वाली हिना खान की टीवी इंडस्ट्री में अच्छी खासी फैन फालोइंग है. संस्कारी बहू का रोल लंबे समय तक करने के बाद हिना ने कसौटी जिंदगी के दूसरे सीजन में कोमोलिका का कैरेक्टर प्ले किया था जो कि निगेटिव था. हालांकि, जल्द ही हिना ने फिल्म करने की खातिर इस रोल को छोड़ दिया था. तो आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के घर की इंसाइड फोटोज.

हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 2/10
कोरोना वायरस के कारण हिना खान भी सभी लोगों की तरह अपने घर में ही रहीं. यहां उन्होंने कई एक्टिविटीज करते हुए फोटोज पोस्ट किए.
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 3/10
21 जून को योगा डे के मौके पर हिना खान ने अपनी बालकनी की फोटोज पोस्ट की जहां वह खड़े होकर योग कर रही थीं. बालकनी के सहारे उन्होंने योग के कई आसन किए और उन फोटोज को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया.
Advertisement
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 4/10
उनकी स्टाइलिश बालकनी की बात करें तो ये काफी अच्छी दिख रही थी. बालकनी पर उन्होंने ग्लास लगवा रखे हैं जिससे नैचुरल लाइट आराम से घर में आ सकती है.
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 5/10
इसी तरह हिना अपने घर के कई जगहों पर बैठकर फोटो पोस्ट करती हैं, जहां वे टिकटॉक और इंस्टा के लिए वीडियो बनाती हैं. इन्हीं सब में हिना अपने घर की जगहों को भी दिखाती हैं.

हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 6/10
हिना खान ने घर में ग्रीनरी के लिए काफी पौधे लगा रखे हैं. 
हिना ने हाल में ही पिलाटीज और जुंबा करते हुए फोटो एक वीडियो पोस्ट किया था जो उनके हॉल का था.
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 7/10
हॉल में भी हिना खान ने गोल्डन कलर का मेटल प्लेट लगवा रखा है, जिसके ऊपर रैक पर एलईडी स्क्रीन टंगा हुआ है.
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 8/10
घर में यहीं हिना ने म्यूजिक सिस्टम भी फिट करवा रखा है ताकि हॉल में बैठकर लोग आराम से टीवी देखने का मजा ले सकें.
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 9/10
हॉल से ही अटैच हिना खान का डाइनिंग स्पेस भी है जहां टेबल लगा हुआ है. हॉल और डाइनिंग स्पेस के बीच में हिना ने अलमारी में बॉक्सेस बनवाए हैं जिमें डिस्प्ले के लिए उनकी ट्रॉफीज और शोकेस रखे हुए हैं.
Advertisement
हिना खान की तरह ही स्टाइलिश है उनका घर, देखें फोटोज
  • 10/10
दीवार पर उन्होंने बड़े-बड़े पोट्रेट लगवा रखे हैं जो ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि देखने में भी काफी अच्छे लग रहे हैं. फोटो हिना खान ने शेयर की थी जिसमें बैकग्राउंड में उनका आलीशान बेडरूम दिख रहा था.

फोटोज- हिना खान इंस्टाग्राम


Advertisement
Advertisement