एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. ये उनका फर्स्ट बेबी है. कल्कि कोचलीन अपने प्रेग्नेंसी फेज को स्पेशल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो भी शेयर कर रही हैं. अब कल्कि ने
पिंक बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती
नजर आईं.
तस्वीर में कल्कि स्वीमिंग पूल किनारे पिंक बिकिनी में हैट लगाए रिलैक्स कर रही हैं. एक तस्वीर में कल्कि कुछ खाते हुए भी नजर आईं.
मालूम हो कि कल्कि बच्चे की डिलीवरी वाटर बर्थ के जरिए करना चाहती हैं. कल्कि ने बच्चे का नाम तक डिसाइड कर लिया है.
कल्कि बॉयफ्रेंड Guy Hershberg संग रिलेशन मे हैं. Guy इजराइल के हैं. Guy Hershberg और कल्कि अपने पहले बच्चे के स्वागत को तैयार हैं.
बता दें कि कल्कि की पहली शादी फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से हुई थी. कुछ साल के रिलेशन के बाद दोनों ने 2015 में तलाक ले लिया था.
फोटोज- कल्कि कोचलीन इंस्टाग्राम