बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी हैं. कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटोज और वीडियो अपडेट करती रहती हैं. कटरीना को सोशल मीडिया पर आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या बताती है कि वो सच में बॉलीवुड दीवा हैं.
इंस्टाग्राम पर कटरीना के फॉलोअर्स की संख्या 5 मिलियन से भी ज्यादा हो गई और ये खबर इस समय चर्चा में बनी हुई है. कैटरीना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती ही रहती हैं.
सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रही है. दोनों दिसंबर में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग आजकल अबू धाबी में चल रही है.
फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कटरीना से सलमान संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- सलमान संग जो मेरा कनेक्शन है, उसे समझाना मुश्किल है. हम एक-दूसरे से किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, जो किसी भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होता है. सलमान बहुत फन लविंग एक्टर हैं.
'टाइगर जिंदा है' इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. अबू धाबी में 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल है. इसके पहले टीम ने ऑस्ट्रिया में शूटिंग की थी.
कटरीना सेट से शूटिंग कई दिलचस्प फोटो शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों उनकी शेयर की गई ये फोटो खूब वायरल हुई थी.
हाल ही में कटरीना ने सलमान के साथ ये फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया कि 'टाइगर जिंदा है' का बस एक गाना और शूट करना बाकी रह गया है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.