scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन

अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस माला सिन्हा अपने दौर की बड़ी अदाकारा थीं. फिल्मों में उनके फीमेल सेंट्रिक रोल्स की वजह से माला सिन्हा को डेयरिंग दीवा और टॉर्च बीयरर ऑफ वूमन सिनेमा कहा जाता था. माला सिन्हा ने कई बड़े हीरो और डायरेक्टर संग काम किया. माला सिन्हा ने हिंदी के अलावा रीजनल सिनेमा में भी धूम मचाई थी. माला सिन्हा का नेपाल से खास कनेक्शन था.
अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 2/9
माला सिन्हा के माता पिता नेपाली क्रिश्चिन थे. उनके पैरेंट्स नेपाल से पश्चिम बंगाल में बसे थे. माला का बचपन कोलकाता में बीता था. माला का नाम पहले Alda था.

अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 3/9
बचपन में स्कूल में बच्चे उनके नाम का मजाक उड़ाते थे. उन्हें आल्डा की जगह डालडा कहते थे. इसके बाद जब माला को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनका पहला प्रोजेक्ट मिला तो उन्होंने अपना नाम बदलकर बेबी नज्मा कर लिया था.
Advertisement
अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 4/9

बड़ी होने पर उन्होंने अपना नाम माला सिन्हा रखा. बंगाली फिल्मों से माला ने अपने करियर की शुरुआत की थी. माला सिन्हा की पहली हिंदी फिल्म बादशाह थी. फिर वे एकादशी में नजर आईं. दोनों ही फिल्में नहीं चली थीं.
अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 5/9
माला सिन्हा ने किशोर शाहु की Hamlet में लीड रोल प्ले किया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. माला सिन्हा ने राज कपूर, देवानंद, किशोर कुमार, प्रदीप कुमार, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था.

अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 6/9
माला सिन्हा की फिल्मों की खास बात ये थी कि वे अपनी मूवी की हीरो हुआ करती थीं. कई बार उनके रोल हीरो से ज्यादा पावरफुल होते थे.
अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 7/9

माला सिन्हा 50, 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस थीं.  1958–65 के बीच माला सिन्हा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में टॉप पर शुमार थीं. फिर 1966 से 1973 तक माला इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज रही थीं.
अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 8/9
माला सिन्हा ने अपने करियर में एक ही नेपाली मूवी में काम किया था. जिसका नाम Maitighar था. वे कई बंगाली फिल्में कर चुकी हैं.

अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं माला सिन्हा, नेपाल से है खास कनेक्शन
  • 9/9
माला सिन्हा की पिछली फिल्म जिद थी, जो कि 1994 में रिलीज हुई थी. माला सिन्हा ने करियर में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. उनकी शानदार अदाकारी को फैंस आज भी याद करते हैं.


Advertisement
Advertisement
Advertisement