एक्ट्रेस मरयम जकारिया ने गुरुवार को कहा कि वह नई फिल्म 'मिसिंग ऑन अ वीकेंड' में आइटम नंबर के साथ वापसी को उत्साहित हैं और फिल्म
रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
इस फिल्म के आइटम सॉन्ग की शूटिंग के मौके पर मरयम ने कहा, 'मैं वापस आ रही हूं और यह मेरा गाना है. मैं दोबारा आने के लिए इसलिए बेताब हूं, क्योंकि मैं एक्टिंग और कैमरे के सामने आने को बेकरार हूं.'
'एजेंट विनोद' में करीना कपूर के साथ आइटम नंबर हिट होने के बाद मरयम 'ग्रैंड मस्ती' और साउथ की फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. मरयम
ने बेटे को जन्म देने के बाद लंबा ब्रेक लिया, और अब उनका बेटा 16 महीने का हो चुका है.
इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा, काफी अच्छा लगा. मैं बहुत उत्साहित हूं और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही
हूं.
अभिषेक जावकर द्वारा निर्देशित 'मिसिंग ऑन अ वीकेंड' में पवन मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंग्रे. यह रेड बल्ब स्टूडियो और एडेप्ट फिल्म्स द्वारा
प्रस्तुत है. यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी.
मरियम इस फिल्म के आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आएंगी.
मरियम स्वीडन की रहने वाली हैं और वह वहां एक एक्ट्रेस के अलावा एक मॉडल, डांस टीचर और कोरियोग्राफर के तौर पर काम करती हैं. मरियम
स्वीडन में बॉलीवुड डांस स्कूल भी चलाती हैं.
बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने के लिए मरियम साल 2009 में स्वीडन से मुंबईं आ गईं थी. फिल्मों में एंट्री से पहले मीरियम ने इंडस्ट्री में बतौर
मॉडल काम किया, वह कई जाने माने ब्रांड्स के ऐड में भी नजर आईं.
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मरियम कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
एडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रांड मस्ती में भी मरियम अहम किरदार में नजर आईं थीं.