एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया फ्रीक हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब लॉकडाउन के कारण वो घर पर ही हैं और पुराने दिनों को बहुत मिस कर रही हैं. लेकिन घर से भी वो फैंस के लिए फोटोज और वीडियो पोस्ट कर रही हैं.
अब एक्ट्रेस ने लहंगे में कई थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- ये उन दिनों की बात है जब मैं तैयार होकर बाहर जाती थी. #throwback #party #pics... May Everyone Be Safe And Secure #prayers 🙏🙏🙏... #stayhome #staysafe
फोटोज में मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने क्रीम कलर का लहंगा पहना हैं. मीडिल पार्टेड हेयर स्टाइल और लॉन्ग ईयररिंग उन पर जंच रहे हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले मोनालिसा ने अपने ब्राइडल फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
इसके अलावा उन्होंने वर्कआउट करते हुए भी तस्वीरें पोस्ट की थीं.
वर्कफ्रंट पर टीवी शो नजर को लेकर
लगातार सुर्खियों में रहती हैं. शो में वो डायन के किरदार में हैं.