गुरुवार को एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान ने कोर्ट मैरिज की थी. रात को मुंबई में दोनों ने अपने खास दोस्तों के लिए प्री-वेडिंग पार्टी रखी. जिसमें क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे. इस मौके पर ये नवविवाहित जोड़ा बेहद ग्लैमरस लग रहा था.
पार्टी में सागरिका ने पीच कलर की साड़ी पहनी थीं. जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं. वहीं जहीर खान भी ब्लैक ब्लेजर में काफी हैंडसम लग रहे थे. ये दोनों सुबह से ही शादी की रस्मों में व्यस्त थे. बावजूद इसके दोनों के चेहरे पर बिल्कुल पर थकान नहीं दिखी.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ न्यू मैरिड कपल को बधाई देने पहुंचे.
हरभजन सिंह अपने दोस्त जहीर खान को शादी की बधाई देने पहुंचे.
क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच पार्टी में.
एक्टर आशीष चौधरी अपनी पत्नी के साथ.
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अजित अगरकर पत्नी फातिमा के साथ पहुंचे.
'चक दे इंडिया' गर्ल विद्या मालवड़े अपनी दोस्त सागरिका को बधाई देने पहुंचीं.
पूर्णा पटेल भी जहीर और सागरिका की पार्टी में पहुंचीं.
पार्थिव पटेल अपनी पत्नी अवनि के साथ पहुंचे.
बता दें, जहीर और सागरिका कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल करने से पहले लगभग दो साल तक डेट किया था. इस साल मई में जहीर ने सागरिका को प्रपोज किया था.