scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा

ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 1/7
बि‍हार के मुजफ्फरपुर  में पैदा हुईं श्रेया नारायण जयपुर और दिल्‍ली में पलीं. श्रेया महान देश के पहले राष्‍ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पड़पोती हैं.
ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 2/7
फिल्‍मों में एक्टिंग के अलावा श्रेया ने कई टीवी एड भी किए. बचपन से ही श्रेया कुछ अलग बनना चाहती थीं. एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि थिएटर ने उन्‍हें उनकी पहचान और खुशी दिलाई, क्‍योंकि वह बचपन में एक नाखुश बच्‍चे की जिंदगी जी रही थीं.

ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 3/7
फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बारे में श्रेया ने ए‍क इंटरव्‍यू में कहा था कि जब त‍क इस इंडस्‍ट्री में आप कुछ बन नहीं जाते, तब तक आपका शोषण्‍ा होता रहता है.


Advertisement
ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 4/7
फिल्‍म में रोल्‍स की वेरायटी में यकीन करने वाली श्रेया 'सुपर नानी' के अलावा तिग्‍मांशू धूलिया की यारा में भी नजर
आएंगी.
ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 5/7
फिल्‍म 'साहेब बीवी और गैंगस्‍टर' में अपने रोल के लिए तारीफें बंटोर चुकी श्रेया नारायण्‍ा अब जल्‍द ही फिल्‍म सुपर नानी में नजर आएंगी. इस फिल्‍म में श्रेया एक्‍ट्रेस बनने की शौकीन बहू का रोल प्‍ले कर रही हैं.
ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 6/7
थिएटर और टीवी के अलावा श्रेया ने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम किया. श्रेया 'रॉकस्‍टार', 'साहेब बीवी और गैंगस्‍टर', 'नॉक आउट' जैसी कई फिल्‍मों में नजर आईं
ये हैं देश के पहले राष्‍ट्रपति की पड़पोती श्रेया नारायण्‍ा
  • 7/7
एक्टिंग के अलावा यह एक्‍ट्रेस सोशल वर्क में भी एक्टिव हैं. श्रेया ने कोसी नदी में बाढ़ के दौरान 'बिहार फ्लड रिलीफ मि‍शन' के तहत प्रकाश झा के साथ भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement