टीवी सीरियल 'सी हॉक्स' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत सिमोन सिंह का आज जन्मदिन (सिमोन सिंह) है. इस अदाकारा का जन्म जमशेदपुर में हुआ.
मशहूर टीवी सीरियल 'हिना' में बतौर लीड रोल प्ले करने वाली सिमोन ने 2001 में आई फिल्म एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव से बॉलीवुड में कदम रखा.
सिमोन ने कई फिल्मों में छोटे मगर अहम रोल भी किए. सिमोन के अभिनय की तारीफ बोमन ईरानी, सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया स्टारर फिल्म
बीईंग सायरस के लिए की गई.
मुंबई में हैलो क्लासिक रेस इवेंट के दौरान गुलाबी सारी और कॉकटेल इयररिंग्स पहने सिमोन सिंह.
सिमोन की 2000 में फिल्ममेकर फरहाद समर से शादी हुई. यह शादी चंडीगढ़ में हुई और सिमोन ने अपनी शादी की ड्रेसिस भी खुद डिजाइन की थी.
2012 में आयोजित वॉग अवॉर्ड्स में सिमोन सिंह स्टाइलिश लुक में.
जमशेदपुर में पली बढ़ी सिमोन ने आर्ट्स में डिग्री ली और फिर दिल्ली के एक टीवी प्रोडक्शन हाउस में करीब दो महीनो तक जॉब भी की.
फिल्म कल हो ना हो, कभी खुशी गम, सुर जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सिमोन ऑफस्क्रीन कई इवेंट्स पर एक्टिव रहती हैं.
फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव सिमोन का कहना है कि उन्हें रिएलिटी शो करने में दिलचस्पी नहीं है. लेकिन सिमोन डांस रिएलिटी शो में जरूर पार्टीसिपेट करना चाहती हैं.
टीवी इंडस्ट्री से फिलहरल दूरी बनाए हुए सिमोन सिंह आखिरी बार सीरियल 'एक हसीना
थी' में नेगेटिव
किरदार में नजर आईं थी.