बॉलीवुड की कई जोड़ियां फैंस के लिए आईडल कपल हैं. वहीं कुछ जोड़ियां ऐसी भी है, जिन्हें हमने पर्दे पर कभी एक साथ नहीं देखा, लेकिन उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री बेमिसाल है. ये जोड़ियां पर्दे की हीरोइन और पर्दे के विलेन की है. जी हां, फिल्म इंडस्ट्री की इन मशहूर एक्ट्रेसेज ने स्क्रीन के फेमस विलेन्स संग शादी रचाई है. इनकी जोड़ी लोगों को पसंद भी है. तो आइए जानें उन कपल्स को.
रेणुका शहाणे
रेणुका शहाणे बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हम आपके हैं कौन फिल्म में उन्होंने सलमान खान की भाभी का किरदार निभाया था, जो कि काफी पॉपुलर हुआ था. पर्दे की इस मासूम भाभी ने फेमस विलेन आशुतोष राणा संग शादी की है. उनकी शादी साल 2001 को हुई थी. उनके दो बेटे हैं.
निवेदिता भट्टाचार्य
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य की शादी ऑन-स्क्रीन विलेन केके मेनन से हुई है. केके मेनन अपने निगेटिव कैरेक्टर्स की वजह से जाने जाते हैं. वहीं निवेदिता ने सात फेरे सलोनी का सफर, कोई लौट के आया आदि सीरियल्स में काम किया है. निवेदिता टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. दोनों की ऑफ-स्क्रीन जोड़ी काफी अच्छी है.
स्वरूप संपत
पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस स्वरूप संपत के पति और कोई नहीं बल्कि परेश रावल हैं. यूं तो परेश कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर हैं, लेकिन एक समय में वे हिंदी सिनेमा के बड़े विलेन हुआ करते थे. स्वरूप ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल की मां का किरदार निभाया था.
पूजा बत्रा
एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने भी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. विरासत फिल्म में अनिल कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. पूजा ने 2019 में ऑन स्क्रीन विलेन नवाब शाह के साथ दूसरी शादी की. नवाब ने टाइगर जिंदा है, डॉन 2 समेत कई साउथ इंडियन मूवीज में निगेटिव किरदारों में पहचान बनाई है.
पोनी वर्मा
फेमस कोरियोग्राफर पोनी वर्मा ने पर्दे के गुंडे यानी प्रकाश राज संग शादी की है. 12 साल के एज गैप के बावजूद दोनों के रिश्ते में इसकी कोई झलक नजर नहीं आती. प्रकाश की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी तमिल एक्ट्रेस ललिता कुमारी से हुई थी. तलाक के बाद 45 वर्ष की उम्र में उन्होंने पोनी वर्मा से शादी की. पोनी के साथ प्रकाश की शादी को 10 साल हो चुके हैं. उनका एक बेटा भी है.
कृतिका सेंगर
रानी लक्ष्मीबाई सीरियल में अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर चुकीं एक्ट्रेस कृतिका सेंगर टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने 2014 में निकितिन धीर संग सात फेरे लिए. निकितिन धीर वहीं एक्टर हैं जिन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस, दबंग 2 और रेडी जैसी फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया था. निगेटिव किरदार में उन्हें खासा पॉपुलैरिटी मिली. कृतिका और निकितिन धीर कपल के तौर पर काफी पसंद किए जाते हैं.
शिवांगी कोल्हापुरी
शिवांगी कोल्हापुरी 80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वे श्रद्धा कपूर की मां, पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन और फिल्मों के फेमस विलेन शक्ति कपूर की पत्नी हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने भाग कर शादी की थी क्योंकि शक्ति कपूर के निगेटिव किरदार के कारण, शिवांगी के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे.