'आयशा' और 'रास्कल्स' में लीजा हेडन के ग्लैमर्स अवतार को सभी ने नोटिस किया. हॉट मॉडल टर्न्ड ऐक्ट्रेस खुद को सेक्स सिंबल से भी आगे मानती हैं.
लिजा हेडन ने महज 19 साल की उम्र में अपनी एक दोस्त के सलाह पर मॉडलिंग में करियर की शुरुआआत की थी. जिसके लिए उन्होंने एक एजेंसी को अप्रोच किया और उसके बाद ऑफर्स की लाइन लग गई.
लिजा हेडन का मानना है कि वो हॉट और सेक्सी हैं और लोगों के इस सोच उन्हें कोई प्रॉब्लम भी नहीं है. लेकिन वो खुद को सिर्फ 'सेक्स सिंबल' का टैग जोड़ना गलत मानती है.
भारतीय पिता और ऑस्ट्रेलियन मां की संतान लिजा हेडन जन्मी तो चेन्नई में, लेकिन उनका ज्यादातर बचपन ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में बीता.
मॉडलिंग में अपना जलवा दिखा चुकीं लीजा हेडन ने सोनम कपूर और अभय देओल के साथ फिल्म ‘आयशा’ में काम किया. इसके बाद वे डेविन धवन की फिल्म रास्कल्स में नजर आईं.
एक्सपोज करने के मुद्दे पर लिजा हेडन का मानना है कि मॉडलिंग में यह सब बहुत आम होता है. और स्क्रिप्ट व रोल की मांग हो तो स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनना से कोई परहेज नहीं.
कोस्मोपॉलिटन इंडिया के 15 साल पूरे होने की खुशी में लिजा हेडन ने फैशन स्प्रीट थीम पर फोटोग्राफर विशेष वर्मा के लिए पॉज किया.
अपने किरदारों को परफेक्ट बनाने के लिए ऐक्टर्स चित्रांगदा सिंह इन दिनों बहुत कुछ ट्राई कर रहे हैं. फिर चाहे इसके लिए उन्हें कितनी ही परेशानियां क्यों न उठानी पड़ें.
कोस्मोपॉलिटन इंडिया के 15 साल पूरे होने की खुशी में देश के नामचीन फैशन डिजाइनरों के कलेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने फोटोग्राफर अनुष्का मेनन के लिए पॉज किया.
देसी बॉयज़ के दो टीज़र पोस्टर जारी हो गए हैं और इनमें चित्रांगदा सिंह नदारद हैं. ऐसा रणनीति के तहत किया जा रहा है और चित्रांगदा सिंह के लुक को छिपाया जा रहा है.
चित्रांगदा सिंह इस समय एक फिल्म के साथ-साथ कुछेक मॉडलिंग एसाइंमेंट पर भी ध्यान दे रही है.
चित्रांगदा सिंह का मानना है कि ग्लैमर अवतार में नजर आना ऐक्टिंग प्रफेशन का एक हिस्सा है. क्योंकि दर्शक आपसे इसकी उम्मीद रखते हैं.
अपनी आने वाली फिल्मों में चित्रांगदा सिंह ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी. वैसे, अपने रोल्स से एक्स्पेरिमेंट कर रही यह हॉट ऐक्ट्रेस मुंबई की खातिर दिल्ली छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं है.
चित्रांगदा सिंह फिल्म ' देसी बॉयज ' में एक अहम रोल निभा रही हैं और इसमें गहराई से उतरने के लिए ही उन्होंने सालसा की खूब प्रैक्टिस की है.
'ये साली जिंदगी' और 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' फेम ऐक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में कड़ी मेहनत से सालसा सीखा है.