scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस

डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 1/8
फिल्म इंडस्ट्री ग्लैमर की दुनिया है. ऐसा हम नहीं कई एक्ट्रेसेज खुद कह चुकी हैं. ग्लैमर की इस दुनिया में गुम होने का भी एक्ट्रेसेज को काफी डर हरता है क्योंकि सिर्फ पहली फिल्म हिट देने का मतलब ये नहीं होता कि करियर बन गया. आपको लगातार कई अच्छी फिल्मों में काम करके खुद को स्थापित करना पड़ता है.
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 2/8
आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे जिन्हें बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में काम मिल गया था. उन्होंने पहली ही फिल्म हिट दी, लेकिन फिर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. हम बात करें हैं- अदा शर्मा की.
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 3/8
अदा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अदा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से की थी. ये एक हॉरर फिल्म थी और अदा ने इसमें लीड रोल निभाया था. अदा की एक्टिंग को काफी पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा बिजनेस किया था.
Advertisement
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 4/8
फिल्म 1920 में अदा के साथ रजनीश दुग्गल थे. ऐसा नहीं है कि अदा को ये फिल्म काफी आसानी से मिल गई थी. अदा ने इससे पहले भी कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए थे. अदा ने बताया था कि उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उनके बाल कर्ली हैं, जिससे वह काफी यंग लगती हैं.
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 5/8
अदा ने 1920 के बाद एक बार दोबारा हॉरर फिल्म का सहारा लेने का प्रयास किया था और उन्होंने फिल्म 'फिर' में काम किया था, लेकिन इस बार वह नाकाम रहीं. फिल्म इंडस्ट्री में वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं.
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 6/8
अभी लॉकडाउन में अदा अपने घर पर हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. अदा शर्मा के इंस्टाग्राम पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं. अदा अपने फैन्स के लिए कई तस्वीरें शेयर करती हैं. इसमें कई तस्वीरें काफी बोल्ड भी होती हैं. अदा काफी मॉडर्न हैं और बेबाकी से अपनी बात भी रखती हैं.
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 7/8
अदा शर्मा का जन्म मुंबई में एक तमिल परिवार में हुआ था. अदा के पिता नेवी में थे और वह मदुरई से मुंबई आए थे. अदा को एक्टिंग के अलावा डांसिंग का भी शौक है.
डेब्यू मूवी हिट तब भी नहीं बना करियर, लुक्स के चलते चर्चा में ये एक्ट्रेस
  • 8/8
फोटो- Adah Sharma_Official
Advertisement
Advertisement