एक जमाना था जब एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन, एक्ट्रेस कंगना रनौत के प्यार में थे. इन दोनों के रिश्तों के चर्चे हर तरफ हुए और फिर दोनों की अलग होने की खबर ने भी तहलका मचाया. दोनों ने एक दूसरे पर अलग-अलग इल्जाम लगाए. लेकिन अब अध्ययन की जिंदगी में कोई और आ गया है और इस कोई और के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा है.
अध्ययन सुमन 2019 से स्प्लिट्सविला में नजर आईं मायरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं मायरा की मुलाकात अध्ययन ने अपने मां-बाप शेखकर सुमन और अल्का से भी करवा दी है. अब अध्ययन ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
स्पॉटबॉय संग बातचीत में उन्होंने बताया, 'हां, मैं और मायरा एक अच्छे रिश्ते में हैं. हमारे मां-बाप को हमारे रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है.' अपने रिश्ते के बारे में और खुलासा करते हुए अध्ययन ने बताया कि कैसे मायरा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रही हैं और उनका साथ देती आई हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं मायरा से 10 साल बड़ा हूं, लेकिन सच बताऊं तो आप किसके साथ रहना चाहते हो इस बात का फैसला उम्र देखकर नहीं होता. प्यार हर हद, हर उम्र और कई चीजों से परे होता है.'
अध्ययन सुमन ने मायरा मिश्रा संग गाने में काम किया हुआ है. उन्होंने बताया कि इस गाने को जनता ने पसंद किया था और वे दोबारा मायरा संग काम करना चाहेंगे. अध्ययन बोले, 'वो बहुत यंग और भोली हैं. और उनकी आंखें बहुत सुन्दर हैं.'
शादी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अभी इस बारे में बात नहीं हुई है. अभी हमें कोई खास जल्दी नहीं है. अभी तो इस कोरोना वायरस के बाद मुझे लगता है हम सभी हर दिन को खुलकर जीने वाले हैं.'
बता दें कि अध्ययन और मायरा इन दोनों साथ में क्वारनटीन कर रहे हैं. दोनों एक ही घर में रह रहे अहिं और साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. मायरा टीवी के नए शो 'महाराज की जय हो' में काम करती हैं.
अध्ययन सुमन की बात करें तो उन्हें 2016 में आई फिल्म इश्क क्लिक में आखिरी बार देखा गया था. उन्होंने 2008 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उनके करियर को कुछ खास उड़ान नहीं मिली.
Photos: Adhyayan Suman Official Instagram