scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर

जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 1/14
फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा आज 46 साल के हो गए. सोशल लाइफ से दूर रहने वाले आदित्य और रानी मुखर्जी की लव-स्टोरी काफी रोमांचक है.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 2/14
आदित्य और रानी की अफेयर की खबरें मीडिया में बहुत दिनों से आ रही थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई थी.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 3/14
दोनों ने 2014 में इटली में शादी की. दोनों की एक बेटी आदिरा भी है.
Advertisement
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 4/14
रानी और आदित्य एक साथ कम ही नजर आते हैं.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 5/14
रानी, आदित्य की दूसरी पत्नी हैं. रानी से पहले आदित्य ने अपने बचपन की दोस्ट पायल मल्होत्रा से शादी की थी.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 6/14
कहा जाता है कि शादी के बाद दोनों छह महीने तक हनीमून पर थे और उन्होंने वर्ल्ड टूर की थी.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 7/14
आदित्य ने शादी के छह साल बाद पायल से तलाक ले लिया.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 8/14
तलाक का कारण रानी मुखर्जी को बताया जाता है. आदित्य का परिवार भी रानी को ही तलाक का कारण मानता है
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 9/14
आदित्य के पापा यश चोपड़ा नहीं चाहते थे कि आदित्य, पायल को तलाक दें. वो आदित्य और रानी के रिश्ते से भी खुश नहीं थे. इससे नाराज होकर आदित्य घर छोड़ होटल में रहने लगे.
Advertisement
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 10/14
आखिरकार यश चोपड़ा ने हार मान ली और वो दोनों के रिश्ते के लिए राजी हो गए.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 11/14
हालांकि रानी के एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आदित्य के तलाक के बाद ही उन्हें डेट करना शुरू किया था.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 12/14
कहा तो यह भी जाता है कि शादी से पहले आदित्य और रानी दो साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 13/14
आदित्य के बारे में रानी कहती हैं कि वो अपनी ही दुनिया में खुश रहते हैं और उनकी खुशी देखकर मुझे खुशी मिलती है.
जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर
  • 14/14
रानी जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं.
Advertisement
Advertisement