scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण

एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 1/7
सिंगर आदित्य नारायण को लोग सिंगर के रूप में कम और बतौर एक एंकर ज्यादा जानते हैं. आदित्य नारायण ने अपना करियर जरूर बतौर सिंगर शुरू किया था, लेकिन उन्हें असल सफलता मिली एंकरिंग कर.
एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 2/7
आदित्य नारायण लैजेंड सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. ऐसे में उनकी गायकी को लेकर सभी को खासा उम्मीदें रही हैं. ऐसा नहीं है कि आदित्य अच्छा नहीं गाते हैं, लेकिन जब भी उनकी तुलना उनके पिता से की जाती है, फिर वे रेस में पीछे छूट जाते हैं.
एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 3/7
आदित्य नारायण उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने सिंगिंग भी की है, एक्टिंग भी की है और अब एंकरिंग भी कर रहे हैं. मतलब टैलेंट की कमी नहीं है, कमी है तो उन मौकों की जो आदित्य को अभी तक नहीं मिल पाए हैं.

आदित्य को काम लगातार मिलता रहता था, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 300 से ज्यादा बार अपनी प्रतिभा दिखाई है.


Advertisement
एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 4/7
आदित्य नारायण के करियर पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन्होने साल 1992 में नेपाली फिल्म मोहिनी के लिए प्लेबैक सिंगर बन गाना गाया था. वो उनका पहला गाना माना जाता है. इसके बाद उन्होंने आशा भोसले के गाने रंगीला में भी कैमियो किया था.
एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 5/7
इसके बाद आदित्य ने अपने करियर का पहला हिट गाना साल 1996 में दिय़ा था. उन्होंने फिल्म मासूम में 'छोटा बच्चा जान के' गाया था. वो गाना आज भी लोगों के मन में ताजा है.
एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 6/7
आदित्य नारायण ने सिंगिंग के बाद एक्टिंग भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने साल 2009 में फिल्म शापित में लीड रोल निभाया था. लेकिन दर्शकों ने उन्हें बतौर एक्टर कभी स्वीकार नहीं किया.

आदित्य की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों का विषय रही. इंडियन आइडल में उनकी नेहा कक्कड़ संग फेक लव स्टोरी सभी को याद है. उस शो में उनकी शादी की सारी तैयारियां कर ली गई थीं. लेकिन बाद में खुद नेहा ने बताया था कि आदित्य किसी और से प्यार करते हैं.
एक्टिंग-सिंगिंग का नहीं चला जादू, एंकरिंग कर मशहूर हुए आदित्य नारायण
  • 7/7
लेकिन जैसे सभी की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट आता है, ऐसा ही कुछ आदित्य नारायण संग भी हुआ था. आदित्य ने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा और वो सफलता की सीढियां चढ़ते गए. आदित्य ने सा रे गा मा पा, इंडियन आइडल, राइजिंग स्टार जैसे कई हिट शोज होस्ट किए हैं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement