आदित्य नारायण उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने सिंगिंग भी की है, एक्टिंग भी की है और अब एंकरिंग भी कर रहे हैं. मतलब टैलेंट की कमी नहीं है, कमी है तो उन मौकों की जो आदित्य को अभी तक नहीं मिल पाए हैं.
आदित्य को काम लगातार मिलता रहता था, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 300 से ज्यादा बार अपनी प्रतिभा दिखाई है.