एक एक्टर्स से भरे परिवार में रहते हुए भी आदित्य रावल ने कभी एक्टर बनने
के सपने नहीं देखे थे. आदित्य शुरू से स्पोर्ट्समैन बनना चाहते थे. दूसरी
क्लास में आदित्य रावल ने बतौर गोली फुटबॉल खेलना शुरू किया था. 2009 में
उन्होंने मुंबई के फुटबॉल क्लब केंकर फुटबॉल क्लब को ज्वाइन किया. इसमें
अंडर 17 तक आने पर उन्हें मुंबई यूनिवर्सिटी का कप्तान बना दिया गया.
इसके
बाद उनका मन क्रिकेट में लगा. उन्होंने फुटबॉल छोड़कर क्रिकेट खेलना शुरू
कर दिया और मोहिंदर अमरनाथ और चंद्रकांत कांत से ट्रेनिंग लेना शुरू किया.