अदनान सामी बेहद खुश हैं क्योंकि उनके घर नन्ही परी आई है. ये अदनान सामी की चौथी शादी है. सबसे पहले उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से शादी की थी. जेबा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जानें आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं जेबा.
जेबा का जन्म 5 नवंबर 1962 को पाकिस्तान के बलोचिस्तान में हुआ था.
साल 1988 में जेबा ने पाकिस्तानी सीरियल 'अनारकली' में काम किया था.
'अनारकली' के बाद जेबा ने साल 1991 में फिल्म 'हिना' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसे रणधीर कपूर ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म 'हिना' हिट साबित हुई थी और उनके काम को काफी सराहा भी गया था.
इसके बाद जेबा ने बहुत सी फिल्मों में काम किया. जिसमें 'देशवासी',
'मोहब्बत की आरजू', 'जय विकरांता' और 'सरगम' जैसी फिल्में शामिल हैं.
बाद में जेबा ने पाकिस्तान का रुख किया और वहां 'मुकदमा', 'चीफ साहिब', 'कैद' और 'बाबू' जैसी फिल्में की.
जेबा ने फिल्म बाबू को डायरेक्ट भी किया था, जो कि सुपर फ्लॉप साबित हुई.
जेबा और अदनान ने साल 1993 में शादी की थी और 1997 में दोनों अलग हो गए. अदनान से तलाक के बाद उन्होंने सोहेल खान लेगहारी से शादी की.
तलाक के बाद बेटे अजान की कस्टडी को लेकर भी जेबा सुर्खियों में रहीं.
जेबा ने चार शादियां की हैं. उन्होंने सोहेल खान लेघारी, सलमान वलियानी, जावेद जाफरी और अदनान सामी.
बता दें कि अदनान सामी ने भी चार शादियां की हैं. जेबा उनकी पहली पत्नी हैं. अदनान की दूसरी पत्नी सबा हैं और तीसरी भी सबा ही हैं. अदनान ने सबा से साल 2001 में शादी की थी और 2004 में उन्हें तलाक दे दिया था. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने सबा से फिर शादी की और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया.
अदनान ने चौथी शादी की रोया फरयाबी से. अदनान और रोया की बेटी हुई है जिसका नाम उन्होंने मदीना सामी खान रखा है.