scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...

पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 1/7
शानदार सुफी गायक अदनान सामी का आज(15 अगस्त) 46वां जन्मदिन है. पाकिस्तानी मूल के इस शानदार सूफी सिंगर ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार आवाज से भारतीया आवाम का दिल जीत लिया. भारत को अपना घर और खुद को दिल से पूरी तरह भारतीय कहने वाले अदनान की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों पर आइए डालते हैं नजर.
पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 2/7
अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ और उन्होंने लंदन यूनीवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की. अदनान के पिता अरशद सामी खान पशतून थे और उनकी मां नौरीन खान जम्मू की रहने वालीं थीं. अदनान के पिता अरशद सामी ने पाकिस्तान एयरफोर्स में बतौर पायलट भी अपनी सेवाएं दी. लेकिन उनके बेटे अदनान ने आज एक शानदार भारतीय सिंगर के तौर पर पहचान बनाई है.
पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 3/7
भारत को अपना घर मानने वाले अदनान सामी ने भारत की नागरिकता ले ली और जब उनसे हिंदुस्तान की नागरिकता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया- प्यार. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही मेरी कर्मभूमि है, मेरा घर है. अदनान दिल से भारतीय हैं इसे उन्होंने अपने उस बयान से सिद्ध कर दिया जब उन्होंने हिंदुस्तान में असहिष्णुता है या नहीं के सवाल पर कहा कि- अगर ऐसा होता तो मैं यहां की नागरिकता लेता क्या?. इसके अलावा अदनान ने पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव की रिहाई की भी मांग भी की थी.
Advertisement
पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 4/7
अपनी पहली एल्बम 'तेरा चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अदनान अब फिल्म जगत में अपना एक्टिंग करियर शुरु करने जा रहे हैं. अदनान 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' फिल्म से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में अदनान रिफ्यूजी म्यूजीशियन के किरदार में नजर आएंगे.
पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 5/7
अदनान सामी हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं. कभी 230 किलो के अदनान सामी ने 160 किलो वजन कम करके लोगों को चौंका दिया था. अदनान ने खुद अपने वजन को लेकर ये खुलासा किया बताया था कि उनके ड्राइवरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई थी कि जब भी वह गाड़ी में बैठते तो उनके पैरों को ऊपर उठाकर रखा जाता था.
पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 6/7
अदनान ने अपने वजन कम करने को लेकर कहा था कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई सर्जरी नहीं कराई बल्कि सिर्फ और सिर्फ परहेज किया. एल्कोहल, ऑयल और शुगर छोड़कर उन्होंने इतना वजन घटाया.
पाकिस्तान का वो सिंगर जो अब भारतीय नागरिक बन गया है...
  • 7/7
अदनान सामी बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबी माने जाते हैं. अदनान ने आखि‍री बार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में 'भर दो झोली मेरी' गाने को गाया था. इस गाने के लिए अदनान को काफी सरहाना भी मिली.
Advertisement
Advertisement