क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की सगाई की खबरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. हालांकि इन दोनों ने ही इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. ब्रेकअप के बाद से फिर पैचअप करने वाली ये जोड़ा जब भी साथ दिखाता है, सबकी निगाहें इनके ऊपर आकर थम जाती हैं.
आइए फोटोज में देखें इस क्यूट जोड़े की स्वीट लव केमिस्ट्री...
1. हाल में इस जोड़े की केमिस्ट्री को युवराज-हेजल की शादी में देखा गया. इन दोनों ने यहां पर पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया.
2. इस सेलेब्रिटी जोड़े को अक्सर साथ में ट्रैवल करते देखा जाता है. एयरपोर्ट पर जावेद अख्तर के साथ 'वीरूष्का'.
3. विराट अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत प्रोटेक्ट करते हैं और इस बात का सबूत वो सोशल मीडिया पर दे चुके हैं. इस जोड़े को अक्सर हाथ में हाथ डाले देखा जा सकता है.
4. साथ में हंसी-मजाक करते हुए ये दोनों बहुत ही अडोरेबल लगते हैं.
5. विराट-अनुष्का को अक्सर साथ में डिनर आउटिंग पर देखा जा सकता है.
6. कोई क्रिकेट इवेंट हाे या मैच की सीरिज अनुष्का अक्सर ही टाइम निकालकर विराट के साथ टाइम स्पेंड करती हुई देखी जाती हैं.