यूं तो भारत सहित कई देशों में पॉर्न शूट करना बैन है, लेकिन ऐसा कम ही होता है जब किसी देश में पॉर्न स्टार की एन्ट्री पर पाबंदी लगाई गई हो. भारत में तो पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी बाकायदा फिल्मों में करिअर बना ली है. लेकिन पाकिस्तान की नादिया अली के साथ ऐसा नहीं है. अमेरिका में पॉर्न फिल्मों में काम करने वाली नादिया पाकिस्तान नहीं लौट सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों है?
नादिया की कुछ फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं. नादिया ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तानी समाज से उन्हें खतरा है. क्योंकि वह परंपरागत ड्रेस यानी हिजाब पहनकर एडल्ट फिल्में शूट करती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान जाने पर नादिया की हत्या भी हो सकती है.
नादिया का कहना है कि वह मुस्लिम धर्म को मानती हैं.
नादिया का कहना है कि निजी विश्वास और उनके प्रोफेशन के बीच जंग चलती रहती है. नादिया कहती हैं कि वह इस्लाम इसलिए मानती हैं कि क्योंकि उन्हें शांति और सुकून मिल सके.
एडल्ट स्टार के मुताबिक, एक बार उन्हें रुपयों की कमी महसूस हुई, इसके बाद वह किसी की सलाह पर डांसर बन गईं. डांस करते-करते वह पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने लगीं.