बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी ने अपनी छठीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी निन दुसांझ को खास तरीके से विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर निन के नाम एक रोमांटिक नोट लिखा है. वहीं निन ने भी पति आफताब को एनिवर्सरी की बधाई देते हुए अनसीन वेडिंग फोटो शेयर की है.
2/8
आफताब ने वेडिंग फोटो साझा करते हुए निन के नाम प्यारा सा रोमांटिक नोट लिखा. उन्होंने लिखा- 'अगर मुझे अपनी जिंदगी दोबारा जीने का मौका मिले तो मैं तुम्हें बहुत जल्दी ढूंढ लूंगा...हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान...वक्त के साथ-साथ यह और बेहतर होता जा रहा है.'
निन ने भी शादी की खूबसूरत और अनसीन तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'तुम मेरे सूरज, मेरे चांद और मेरे सितारे हो. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान'. इस फोटो में निन पालकी में और आफताब हाथी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
Advertisement
4/8
बता दें आफताब और निन ने 5 जून 2014 को अपने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में शादी की थी. इसके तीन साल बाद 2017 में उन्होंने दोबारा से श्रीलंका में बड़े ही धूमधाम से सात-फेरे लिए.
श्रीलंका में हुई उनकी शादी के बाद आफताब ने तस्वीरें शेयर की थी जिसे देख दोनों की रॉयल वेडिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. उनकी शादी श्रीलंका के अनन्तरा पीस हेवेन टैंगेल रिजॉर्ट में हुई थी.
6/8
बता दें निन दुसांझ एक्टर कबीर बेदी की साली हैं. कबीर ने निन की बहन परवीन दुसांझ से शादी की है.
Photos: Instagarm
7/8
वर्क फ्रंट पर आफताब शिवदसानी को पिछली बार वेब सीरीज पॉयजन 2 में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल सेटर्स फिल्म में भी काम किया था.
8/8
आफताब की हंगामा, मुस्कान, मस्ती, 1920: द इविल रिटर्न्स, ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम फिल्में लोगों को पसंद आई थी. वहीं अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में टॉम, डिक एंड हैरी 2 शामिल है.