scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी

Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी
  • 1/5
आफताब शिवदासानी फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पत्नी निन दोसांझ से शादी के तीन साल बाद दोबारा शादी की है. वह भी पूरी धूमधाम से रॉयल अंदाज में.
Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी
  • 2/5
आफताब ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है, 'माय डियर, मैं तुम्हारे लिए अपना प्यार शब्‍दों में जाहिर नहीं कर सकता. मैं इससे ज्‍यादा खुश नहीं हो सकता. मैं तुम्‍हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्‍वर का शुक्रगुजार रहा हूं.
Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी
  • 3/5
आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में दूसरी बार शादी की है. आफताब पहले निन दोसांझ से जून 2014 में शादी कर चुके हैं. उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
Advertisement
Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी
  • 4/5
इसका कारण यह है कि 2014 में आफताब और निन ने कोर्ट मैरेज की थी. वे तब अपनी शादी का कोई जश्न नहीं मना पाए, न ही दोस्तों को बुला पाए. अब उन्होंने श्रीलंका में छुट्टियों के दौरान अपनी शादी को सेलिब्रेट किया. इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरों में निन दोसांझ डिजाइनर योशिता के डिजाइन किए हुए सॉफ्ट पिंक जोड़े में दिख रही हैं.
Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी
  • 5/5
निन की बहन प्रवीण दोसांझ ने इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रवीण कबीर बेदी की पत्नी हैं. आफताब की इस शादी में उनके दोस्‍त तुषार कपूर भी शामिल हुए. शादी का वीडियो भी उनके दोस्‍त ने शेयर किया है.
                                                          All Images: Instagram
Advertisement
Advertisement