तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए गुड न्यूज है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.
मालव ने लिखा-ROLL...ROLLING...ACTION...115 दिन के बाद शूटिंग फाइनली
शुरू हो गई. काम शुरू करके काफी अच्छा लग रहा. दोबारा हंसने के लिए तैयार
रहिए.
मालव के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी प्रिया ने लिखा- लव यू
मालव...आपके लिए बहुत खुश हूं. प्लीज अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रहिए.
अभी से आपको मिस कर रहीं. मालूम हो कि प्रिया शो में रीटा रिपोर्टर का
किरदार निभाती हैं. हालांकि, शो में उन्हें बहुत कम ही देखा जाता है.
शो की शूटिंग करने से पहले मॉक शूट किया गया था. मालव ने मॉक शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
शो
की बात करें तो बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगातार दर्शकों
का प्यार मिलता रहा है. शो लगातार 11 सालों से भी ज्यादा वक्त से लगातार
लोगों को हंसाने का काम कर रहा है.
जब से शो की शूटिंग बंद हुई थी,
फैंस शो को काफी मिस कर रहे थे. शो की जब शूटिंग बंद हुई थी तब कोरोना
वायरस का प्लॉट दिखाया जा रहा था.
फोटोज- मालव राजदा इंस्टाग्राम