फिल्म 'एक विलेन' के ट्रेलर में श्रद्धा कपूर की आवाज की चर्चा हर ओर है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी भी श्रद्धा की आवाज से खासे इम्प्रेस हैं इसलिए अब उन्होंने श्रद्धा को फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में आवाज देने के लिए राजी कर लिया है.
'एक विलेन' का बैकग्राउंड स्कोर कंपोजर और सिंगर राजू सिंह तैयार कर रहे हैं. राजू कहते हैं, 'एक विलेन में बैकग्राउंड म्यूजिक का काफी महत्व है. यह एक विलेन की प्रेम कहानी है तो ऐसे में रोमांस में भी डार्क एलिमेंट रहेगा. मोहित की जबरदस्त म्यूजिक सेंस है. मोहित के कहने पर मैंने श्रद्धा की आवाज सुनी और मैं समझ गया कि उनमें सिंगर वाले सभी गुण मौजूद हैं.'
श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर जहां बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, वहीं उनके नाना पंद्रीनाथ कोल्हापुरे बड़े गायक और विचित्र वीणा के महारथी रहे हैं. इसके अलावा वे लता मंगेशकर और आशा भोसले के कजिन भी थे.
मोहित सूरी कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि श्रद्धा की बेहतरीन आवाज बैकग्राउंड
म्यूजिक का हिस्सा बन रही है.' श्रद्धा भी एक्टिंग से इतर अपनी इस नई पारी को लेकर बहुत उत्सुक हैं. वह कहती हैं, 'जब मोहित ने मुझे गाते हुए सुना तो उन्होंने कहा- यही
तो मैं चाहता हूं. मुझे खुशी है कि मैं यह कर रही हूं.'
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी फिल्म्स की अगली फिल्म 'एक विलेन' के ट्रेलर को यूट्यूब और टीवी पर खूब सराहना मिल रही है. मोहित सूरी की हर फिल्म की तरह इसमें भी थ्रिलर पैकेज साफ नजर आ रहा है. मोहित ने इससे पहले 'आशिकी-2' डायरेक्ट की थी.
फिल्म में श्रद्धा के अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट किया गया है. फिल्म में रितेश
देशमुख भी हैं और वे ट्रेलर में विलेन पुकारे जाने पर पीछे मुडकर भी देखते हैं. ट्रेलर देखकर यही लगता है कि रितेश फिल्म के सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. एकता
कपूर ने भी इशारा कर दिया है कि वे एक्स फैक्टर के साथ लौट रही हैं.
श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के एक गीत 'गलियां' में पानी के नीचे शूटिंग की है. बताया जाता है कि इसके लिए दोनों को सात घंटे पानी के नीचे गुजारने पड़े हैं. फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है.