scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी

BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 1/7

बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आए टीवी एक्टर रोहित सुचांती बेघर हो गए हैं. बीते रविवार उन्हें फिनाले के इतने करीब आकर बाहर होना पड़ा. करणवीर बोहरा और सोमी खान सुरक्षित हो गए हैं. एविक्शन के बाद रोहित सुचांती ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वे किसे बिग बॉस की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं.
BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 2/7

रोहित ने कहा, ''मेरे मुताबिक फिनाले में सलमान खान ने दीपक ठाकुर और सुरभि राणा का हाथ पकड़ा होगा. मैं चाहता हूं कि सुरभि सीजन-12 की विनर बने. वे काफी स्ट्रॉन्ग हैं और घर में अच्छा से खेल रही हैं. मेरी उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग है. ''
BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 3/7
बिग बॉस में रोहित की बातों और हरकतों से ऐसा कई बार लगा था कि वे सृष्टि को पसंद करते हैं. इसपर रोहित ने कहा, ''सृष्टि को मैं पसंद करता हूं, लेकिन वे सिर्फ मेरी अच्छी दोस्त हैं. हमारी शुरुआत में ही अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.''
Advertisement
BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 4/7
''शो में मेरी सृष्टि को लेकर जसलीन से हुई बातों को गलत समझा गया. दरअसल, मेरे कहने का मतलब ये था कि जो क्वॉलिटी सृष्टि में हैं, वहीं मुझे अपनी गर्लफ्रेंड में चाहिए. इसलिए मैं सृष्टि जैसी खूबियां रखने वाली लड़की को डेट करना चाहूंगा. ''
BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 5/7

रोहित ने बिग बॉस हाउस में श्रीसंत के साथ काफी बदतमीजी से बात की थी. जिसके लिए उन्हें सलमान खान से भी डांट खानी पड़ी थी. इसके बारे में रोहित ने कहा- ''हम दोनों के बीच अब मामला शांत हो गया है. मैंने उनसे माफी मांग ली है. वे दिल के अच्छे इंसान हैं. घर में परिस्थिति आपको एग्रेसिव बना देती है. ''
BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 6/7

रविवार को वीकेंड के वार एपिसोड में शाहरुख खान आए थे. उन्होंने अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन किया. स्टेज पर उन्होंने और सलमान ने साथ में जीरो के गाने पर डांस किया. मालूम हो कि जीरो में सलमान खान का गेस्ट अपीयरेंस है.
BB12: बेघर हुए रोहित सुचांती ने बताया, कौन जीतेगा बिग बॉस ट्रॉफी
  • 7/7
शाहरुख खान को देखकर घरवाले काफी एक्साइटेड हो गए थे. दीपक ने किंग खान की फिल्म दिलवाले के सॉन्ग पर डांस परफॉर्म किया. उन्होंने एक्टर की मूवी का रोमांटिक डायलॉग भी बोला. वीकेंड के वार में सलमान और शाहरुख ने साथ में कई मजेदार गेम भी खेले.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement