टीवी एक्ट्रेस एकता कौल और एक्टर सुमीत व्यास की लाइफ का नया चैप्टर जल्द ही शुरू होने वाला है. दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में सुमीत और एकता कौल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी थी.
प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद अब एकता ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फोटोज में एकता काफी खूबसूरत दिख रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. पूल किनारे बैठीं एकता ने कैंडिड पोज भी दिए.
पति सुमीत ने भी एकता की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए सुमीत ने लिखा- #sunshine in #quarantine.
वहीं एकता ने उदासीभरे एक्सप्रेशन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. उस तस्वीर पर उन्होंने लिखा- गो कोरोना गो. बता दें कि इन कोरोना वायरस से पूरे देश दहशत में है. हर कोई चाहता है कि कोरोना वायरस जल्द से जल्द खत्म हो जाए.
पर्सनल फ्रंट पर, सुमीत और एकता ने 15 सितंबर 2018 में शादी की थी. उनकी शादी एकता के होमटाउन जम्मू में धूमधाम से हुई.
वर्क फ्रंट पर सुमीत व्यास को पिछली बार फिल्म मेड इन चाइना
में देखा गया था. वहीं एकता को शो मेरे अंगने में से काफी फेम मिला.