scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट

TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 1/7
ऐसा लगभग हर स्टार्स के साथ देखने को मिलता है कि उसने नाम से सोशल मीडिया पर कई सारी आईडी बनी होती हैं. ऐसे में काफी सारे लोग भ्रमित हो जाते हैं और गलत आइडी को ही सही मान बैठते हैं. ऐसा ही देखने को मिला टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर राम अरुण गोविल के साथ. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक वीडियो के जरिए साझा की थी. अब राम के बाद टीवी के लक्ष्मण यानी एक्टर सुनील लहरी के साथ भी देखने को मिल रहा है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी इस समस्या के बारे में बताया है.
TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 2/7
सुनील लहरी ने अपनी ओरिजनल ट्विटर आईडी से ट्वीट करते हुए लिखा- किसी गलत आईडी से पोस्ट कि जा रही है हमारी 3-4 साल पुरानी फोटो .. मेरे कई गलत आईडी/fake ID बने हैं. मेरी एक ही ट्विटर आइडी है @LahriSunil धयान रखें.
TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 3/7
बता दें कि सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का अहम किरदार प्ले किया था. हाल ही में उन्होंने भी 5 अप्रैल के दिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आग्रह पर रात को 9 बजे दीप जलाया. इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने शेयर की.
Advertisement
TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 4/7
इससे पहले अरुण गोविल ने एक वीडियो जारी कर अपनी व्यथा का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति उनके नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल चला रहा है. अरुण गोविल ने अपने फैन्स से ये निवेदन किया कि वो उस व्यक्ति से ऐसा नहीं करने की अपील करें. साथ ही एक्टर ने अपना ऑरिजनल ट्विटर हैंडल लोगों को बताया ताकि उन्हें सही जगह पर फॉलो किया जा सके.
TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 5/7
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को सभी से अपील की थी कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के बाहर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जरूर जलाएं. पीएम की इस बात का समर्थन करते हुए अरुण गोविल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसे एक फेक अकाउंट ने डाउनलोड करके पोस्ट कर दिया. पीएम मोदी भी असली आईडी और नकली आईडी में भेद नहीं समझ पाए और उन्होंने गलत आईडी पर अरुण गोविल का शुक्रिया अदा कर दिया.

TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 6/7
पीएम मोदी ने अरुण गोविल का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "आपका यह संदेश कोरोना के खिलाफ लड़ने की संकल्प शक्ति को और मजबूती देगा." जब ये बात अरुण गोविल को मालूम चली तो उन्होंने पीएम के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- बहुत बहुत शुक्रिया सर. मेरा असली ट्विटर हैंडल @arungovil12 के नाम से है. अरुण के इस ट्वीट के बाद हालांकि फेक यूजर ने उस फर्जी ट्वीट को डिलीट कर दिया.

TV के राम के बाद फेक अकाउंट से परेशान हुए लक्ष्मण, किया पोस्ट
  • 7/7
फोटोज साभार- ट्विटर
Advertisement
Advertisement