पूर्व मिस इंडिया और विरासत फेम एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने अपने बॉयफ्रेंड नवाब शाह से जम्मू कश्मीर में सीक्रेट वेडिंग कर ली है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हाथों में चूड़ा पहने नजर आ रही हैं.
अभी तक पूजा और नवाब ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन पूजा के हाथों का चूड़ा सब कुछ बयां कर रहा है. पूजा के अलावा नवाब ने इंस्टा पर पार्टी करते हुए एक फोटो शेयर की है.
इस तस्वीर में नवाब के साथ पूजा भी दिख रही हैं. पूजा के हाथों में चूड़ा और मेहंदी साफ तौर पर नजर आ रही है.
वहीं 7 दिन पहले नवाब ने एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में दो हाथ नजर आ रहे हैं. एक मेल और एक फीमेल का. फीमेल के हाथ में चूड़ा नजर आ रहा है. यकीनन ही ये पूजा के हाथों की तस्वीर है.
ये पूजा बत्रा की दूसरी शादी है. उन्होंने 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ सोनू एस अहलूवालिया से शादी की थी. 2011 में पूजा ने एक्स हसबैंड से तलाक लिया था. बात करें नवाब की तो वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें डॉन 2, भाग मिल्खा भाग, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में शामिल हैं.
नवाब शाह की अगली फिल्म दबंग 3 है. वे एक बार फिर दबंग 3 में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. अपनी दमदार पर्सनालिटी और मस्कुलर बॉडी की वजह से नवाब अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं.
नवाब के इंस्टा अकाउंट पर पूजा संग कई तस्वीरें वायरल हैं. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगते हैं. बता दें, पूजा बत्रा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रही हैं. कभी वे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती थीं.
पूजा विरासत, भाई, फर्ज, हसीना मान जाएगी, नायक, द रियल हीरो, एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. पूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM