एजेंडा आजतक में राजनीति से लेकर फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान अजय देवगन, काजोल, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल हुए. अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर बात करने के अलावा सितारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया. मीका सिंह ने जहां अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी को हंसाया तो वहीं अक्षय कुमार ने प्रशंसकों के साथ फिटनेस टिप्स साझा किए.
अजय देवगन- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन वाइफ और फिल्म एक्ट्रेस काजोल के साथ शो में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काजोल संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी बताईं. उन्होंने ये भी बताया कि क्यों वह 'फूल और कांटे' में काम नहीं करना चाहते थे. 'फूल और कांटे' अजय देवगन की डेब्यू फिल्म थी.
मीका सिंह- सेशन में मीका सिंह ने भी शिरकत की. मीका ने इस दौरान अपने करियर के शुरुआती दौर से जुड़ी कुछ रोचक बातें साझा कीं. शादी से लेकर और अपने फेवरेट फिल्मस्टार तक, अपनी लाइफ के कई अहम किस्सों के बारे में उन्होंने बातचीत के दौरान बताया.
आयुष्मान खुराना- बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना काफी तेजी से करियर की बुलंदी की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने एजेंडा आज तक में शिरकत की. आयुष्मान ने बातचीत के दौरान बताया कि ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, बाला जैसी फिल्मों में आयुष्मान ने अपने किरदारों की तैयारी कैसे की.
राजीव खंडेलवाल- सच का सामना जैसे टीवी सीरियल से पॉपुलर हुए एक्टर राजीव खंडेलवाल एजेंडा आजतक के मंच पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे वेब सीरीज में काम कर के काफी खुश महसूस कर रहे हैं.
श्वेता तिवारी- कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बेबाकी से अपने करियर और निजी जीवन से जुड़ी बातें कीं. श्वेता ने कहा कि वेब सीरीज में किसिंग सीन के लिए उन्होंने बेटी से परमिशन ली थी. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज के सेक्सुअल कंटेंट की तुलना, पॉपुलर टीवी शो गेम ऑफ थ्रोंस से की.
आहाना कुमरा- लिपिस्टिक उंडर माय बुर्का और ब्लूबेरी हंट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने नेपॉटिज्म पर तंज कसा और उन्होंने ये भी बताया कि बार- बार असफल होने के बाद भी स्टार किड्स को फिल्मों में मौके दिए जाते हैं. इन सबके अलावा उन्होंने राजीव खंडेलवाल के एक जबर प्रसंशक का किस्सा भी सुनाया.
काजोल- काजोल ने एजेंडा आजतक के मंच पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें कीं. उन्होंने अजय के कई सारे राज इस दौरान शेयर किए. काजोल ने कहा कि वे हैरान थीं कि अजय कॉमेडी करने में भी कामयाब रहे. बतौर काजोल, अजय जिस मिजाज के हैं उनके लिए कॉमेडी करना आसान नहीं था.
अक्षय कुमार- आजतक एजेंडा में अक्षय कुमार ने शिरकत की. वे इस दौरान काफी अच्छे मिजाज में नजर आए. एक्टर ने फिल्मों के बारे में बातें की. अक्षय ने इस दौरान बताया कि वे हफ्ते में एक बार कुकिंग ज़रूर करते हैं. वे बेटे के लिए पास्ता और चॉकलेट का पराठा बनाते हैं.