scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल

जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 1/8
1997 में आई फिल्म इश्क बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी. फिल्म में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बनी थी. एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर काजोल ने फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया.
जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 2/8
ये तो सभी जानते हैं कि अजय देवगन को डांस नहीं आता है. लेकिन इश्क मूवी के एक गाने की शूटिंग के वक्त कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसने काजोल को हैरान कर दिया.
जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 3/8
दरअसल, कोरियोग्राफर सरोज खान ने काजोल, आमिर खान और जूही चावला को सेट पर डांटते हुए कहा था कि अजय देवगन से डांस सीखो.

Advertisement
जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 4/8
काजोल ने पूरा वाकया बताते हुए कहा- इश्क मूवी को लेकर एक चीज मुझे बेहद अच्छे से याद है. मुझे उसे लेकर खुन्नस भी है. हम चारों एक साथ सॉन्ग नींद चुराई मेरी... पर डांस कर रहे थे. इस गाने को सरोज खान कोरियोग्राफ कर रही थीं.

जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 5/8
''सभी जानते हैं कि अजय की नाचने से पुरानी दुश्मनी है. तो हम सब साथ में डांस स्टेप कर रहे थे. तभी सरोज खान ने डांटते हुए कहा- कट, कट. तुम लोग कितने बेशर्म हो?''

जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 6/8
''देखो, तुम लोगों को अजय की तरह डांस करना चाहिए. तुम लोग कर क्या रहे हो? इकलौता अजय ही है जो मेरे स्टेप्स को फॉलो कर रहा है. तुम यहां पर क्या कर रहे हो? सरोज खान की ये बात सुनकर हम सब हैरान रह गए. ''
जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 7/8
तभी अजय देवगन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- वो इसलिए था क्योंकि ये सब अपना बहुत ज्यादा दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि हमें डांस आता है.

जब सरोज खान ने कहा- अजय की तरह डांस करना चाहिए, हैरान हुई थीं काजोल
  • 8/8
''लेकिन मैं उतना ही कर रहा था जितना करना चाहिए. ये सब अलग-अलग कर रहे थे. एक-दूसरे से साथ कम्पीट कर रहे थे. वहीं मैं अपना करके निकल जाता था. ''


(PHOTOS: Instagram/Chandradeep Kumar)
Advertisement
Advertisement