'रीयल लाइफ कपल' अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को भले ही 6 साल हो चुके हों लेकिन आज भी इनके बीच प्यार की बातें आंखो-आंखों में हो जाती है. प्रेस्टीज ने इस दंपति को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. इस मौके पर दोनों कुछ इस अंदाज में नजर आए.
कंपनी ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ अपने पुराने मशहूर 'जो बीवी से करे प्यार, वो प्रेस्टीज से कैसे करे इंकार' प्रचार अभियान को फिर से शुरू करेगी.
कंपनी ने बताया कि ऐश्वर्या और अभिषेक को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है और उनके साथ कंपनी 'जो बीवी से करे प्यार ..' प्रचार अभियान को दोबारा शुरू करेगी.
प्रिंट और डिजिटल प्रचार वाले इस अभियान के तहत छह नए टीवी कमर्शियल (टीवीसी) बनाए जाएंगे.
ऐश्वर्या राय बच्चन इस दौरान ओवरऑल रेड ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन रीयल लाइफ में भले ही सात जनम के बंधन में बंध गए हैं, लेकिन लंबे समय से ये दोनों रील लाइफ में साथ नहीं दिखे हैं.
जूनियर बच्चन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि फिलहाल वो ऐश के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं. फिल्म 'हैप्पी एनिवर्सिरी' में दोनों के साथ करने की खबरे हैं, लेकिन अभिषेक ने कहा इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है.
अभिषेक बच्चन ने कहा, 'ऐश्वर्या के साथ काम करने का अभी कोई प्लान नहीं है. हम ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो दोनों को ही पसंद आए.'
ऐश्वर्या लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.
'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर चुके अभिषेक अब डायरेक्टर उमेशा शुक्ला के साथ काम करेंगे.
उन्होंने कहा, 'मैं उमेशा शुक्ला के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर रहा हूं. इस फिल्म में आसिन और ऋषि कपूर भी होंगे.'
अभिषेक 'धूम-3' में भी नजर आएंगे. एक बार फिर अभिषेक सुपरकॉप जय दीक्षित की भूमिका में नजर आएंगे जबकि उदय चोपड़ा का किरदार अली का ही होगा.
इस दौरान स्टेज पर दोनों गुफ्तगू करते नजर आए.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे.