हाल ही में ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 'जज्बा' के ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म की लीड जोड़ी प्रमोशन में जुट गई है जिसके
चलते ऐश्वर्या राय और इरफान खान टीवी रियलिटी शो Dance India Dance सीजन 5 के सेट पर पहुंचे.
DID के सेट पर ऐश्वर्या राय ब्लैक एंकल लेंथ सूट में शानदार नजर आईं.
DID सीजन 5 के कंटेस्टेंट ने अपने डांस टैलेंट से ऐश्वर्या और इरफान को इंप्रेस करने की कोशिश की.
ऐश्वर्या ने कंटस्टेंट के साथ स्टेज पर खूब मस्ती की और इस शो के जज मुदस्सर खान संग सेल्फी भी क्लिक करवाईं.
DID सीजन 5 के कंटेस्टेंट के साथ ग्रुप फोटोग्राफ में ऐश्वर्या राय.
फिल्म 'जज्बा' में योहान नाम के पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा कर रहे इरफान खान रियलिटी शो के कंटेस्टेंट के साथ.
9 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय एक जानी मानी वकील के किरदार में नजर आएंगी.
ऐश्वर्या राय 5 साल के ब्रेक के बाद फिल्म 'जज्बा' के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.
DID शो के दौरान जज मुदस्सर खान ने ऐश्वर्या को अपनी शायरी से इंप्रेस करने की कोशिश भी की.