ऐश्वर्या राय बच्चन काफी स्लिम हो गई हैं. बता दें कि कुछ महीनों पहले सामने आई फोटोज में वो थोड़ी मोटी लग रही थी. हाल ही में जलसा में घर की दिवाली पूजा के दौरान ऐश्वर्या की जो फोटो सामने आई उसमें वो अलग अंदाज में नजर आईं. ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन और पति अभिषेक के साथ वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनकी गोदी में बेटी आराध्या भी थीं. दिवाली पूजा की ये फोटो वायरल है.
दरअसल, ऐश्वर्या के पिता की मौत हो गई थी. इस वजह से जलसा में बच्चन परिवार ने इस साल कोई दिवाली पार्टी नहीं की. हालांकि बच्चन परिवार ने बेहद सादगी से घर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर की.
बता दें कि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के यहां होने वाली दिवाली पार्टी काफी मशहूर है. इसमें इंडस्ट्री के नामी सितारों का जमावड़ा लगता है. पार्टी बिग बी के घर जलसा में होती है. हालांकि इस साल वह नहीं हुई. दरअसल, अमिताभ ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो दिवाली नहीं मनाएंगे.
दरअसल, दिवाली का जश्न न मनाने का कारण उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के
निधन को बताया जा रहा है. इसी साल मार्च में ऐश्वर्या के पिता का लंबी
बीमारी के बाद निधन हो गया था. इसके चलते अमिताभ ने इस साल अपने 75वें
जन्मदिन और दिवाली का जश्न न मनाने का फैसला किया था.
अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर पूरा बच्चन परिवार मुंबई में भी नहीं था. सभी मालदीव चले गए थे.
बता दें कि हर साल बिग बी के घर जलसा में होने वाली पार्टी में उनके
नाते-रिश्तेदार तो पहुंचते ही हैं, इंडस्ट्री के सभी सितारे भी अपनी
मौजूदगी दर्ज कराते ही हैं. इसमें कार्ड गेम्स के साथ-साथ कई और तरह के
फेस्टिव गेम्स का आयोजन किया जाता है.
वैसे बिग बी के तीनों ही बंगले प्रतीक्षा, जनक और जलसा दीवाली के मौके पर
जिस तरह सजाए जाते हैं, उसे देखना किसी के लिए भी काफी खास होता है. ऐश्वर्या जल्द ही राजकुमार राव के साथ फन्ने खां में नजर आने वाली हैं.