बीते दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन एक अवॉर्ड समारोह के सिलसिले में मेलबर्न में थीं. इस दौरान आराध्या की भी कई क्यूट तस्वीरें सामने आईं.
पहले तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मम्मी ऐश्वर्या और बेबी आराध्या ने फ्लैग होस्टिंग करके देश का मान बढ़ाया. इसके बाद दोनों बच्चों के साथ पोज देती भी नजर आईं.
अब मम्मा और बेटी दोनों शहर वापस लौट आईं हैं. तो एयरपोर्ट पर आराध्या ने अपनी और भी क्यूट अदाओं से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
आराध्या ने एयरपोर्ट पर कैटवॉक करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं बेबी आराध्या ने तो मीडिया के कैमरों को देखकर अच्छे-अच्छे पोज भी दिए.
आराध्य की इन क्यूट अदाओं को देखकर फोटोग्राफर्स को तो अच्छा लगा ही, मम्मी ऐश्वर्या राय भी बेटी की इस मस्ती का खूब मजा लेती नजर आईं.