ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई के रामकृष्ण मठ में दुर्गा पूजा के लिए पहुंची. ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ इस मौके पर नजर आईं.
अकसर पूजा अर्चना के लिए अनारकली सूट्स में नजर आने वाली ऐश्वर्या सिल्क साड़ी पहने शानदार लुक में दिखीं. सिंपल लुक के साथ ऐश्वर्या का बाल बांधे हुए हेयरस्टाइल खूब फब रहा था.
मां वृंदा राय के साथ पूर्जा अर्चना में व्यस्त नजर आ रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन.
दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आ रहीं ऐश्वर्या राय की ये खूबसूरत तस्वीरें उनके फैन क्लब द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
आराध्या बच्चन पिंक रंग के लहंगा चोली ड्रेस में क्यूट दिखीं. वह दुर्गा मां की पूजा अर्चना के टेडिशंस के लिए ऐश्वर्या को फॉलो करती नजरआई.
इस पूजा अर्चना में बच्चन परिवार मिसिंग नजर आया.
ऐश्वर्या की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इस बात की खूब चर्चा है कि ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन के साथ सुंदरकांड नाम की फिल्म में नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो गुरु फिल्म में
ऐश्वर्या और अभिषेक की केमिस्ट्री को एक बार फिर देखने का मौका मिलेगा.
इसके अलावा ऐश्वर्या की आने वाली फिल्मों में फन्ने खान भी शामिल है. इस फिल्म में वह अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी.