Cannes फिल्म फेस्टिवल में शानदार रेड कारपेट अपीयरेंस देने के बाद ऐश्वर्या राय कल देर
रात मुंबई लौट आईं. उनके साथ बेटी आराध्या भी दिखी. हालांकि दोनों को छोड़ने के लिए अभिषेक
बच्चन खुद आए थे. लेकिन रिसीव करने में वो नहीं नजर आए.
वहीं छोटी बच्चन स्टार आराध्या इस बार कैमरों के साथ पहले की तुलना में फ्रेंडली नजर आई.
ऐश्वर्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा भी है कि आराध्या यह जानती है कि उसके पेरेंट्स क्या
हैं.
बेशक, आराध्या इसी वजह से ही तो इतनी लाइमलाइट में रहती है. देखें मम्मी के साथ इस
Cutiepie के एयरपोर्ट PHOTOS...