scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

देवदास: बहता रहा खून और 'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या

देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने फिल्म देवदास में जो आइकॉनिक परफॉर्मेंस दी वो लोग हमेशा याद रखेंगे. दोनों ही दिग्गज अदाकाराएं हैं और उन्होंने अपने अभिनय से पर्दे पर जो जादू बिखेरा था वो आज भी अनबीटेबल है. फिल्म के गाने डोला रे डोला में दोनों ने एक साथ डांस किया था.
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 2/8
जाहिर है गाना कमाल का शूट हुआ लेकिन इस गाने की शूटिंग के दौरान कई चीजें ऐसी हुईं जिनके बारे में लोगों को अभी तक नहीं पता है. निर्देशक संजय लीला भंसाली जब इस गाने की शूटिंग कर रहे थे तब ऐश्वर्या के कान से खून बहने लगा था.
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 3/8
ऐश्वर्या को कान में किसी तरह की समस्या नहीं थी बल्कि जो हैवी जूलरी इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें पहननी पड़ी थी ये उसकी वजह से था.
Advertisement
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 4/8
दरअसल इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या ने जो इयररिंग्स कान में पहनी हुई थीं वो इतनी हेवी थीं कि उनके कान इनका वजन सह नहीं पा रहे थे. नतीजा ये था कि उनके कान से ब्लीडिंग होने लगी.
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 5/8
हालांकि ऐश्वर्या ने इस दिक्कत को अपने काम के बीच नहीं आने दिया और बावजूद कान से हो रही ब्लीडिंग के उन्होंने शूटिंग जारी रखी. कमाल की बात ये थी कि ये दर्द गाने में कहीं भी उनके चेहरे पर नजर नहीं आ रहा है.
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 6/8
डोला रे डोला गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान थी जिसमें भरतनाट्यम और कथक के ढेरों स्टेप्स शामिल किए गए थे. सरोज खान को इस कमाल की कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 7/8
मालूम हो कि साल 2002 में देवदास की रिलीज से पहले इस तरह की अफवाहें थीं कि माधुरी दीक्षित प्रेग्नेंट हैं और वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. लेकिन गाने के बाद ये सारी अफवाहें हवा हो गईं.
देवदास: बहता रहा खून और  'डोला रे डोला' पर नाचती रहीं ऐश्वर्या
  • 8/8
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement