ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में 'लॉन्जीनेस वॉच ब्रांड' के एक इवेंट में शानदार लुक्स में नजर आईं. ऐश्वर्या राय इस ब्रांड की एंबैसेडर के
तौर पर पहले भी ऐडशूट्स में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. ऐश्वर्या राय ने हाल ही इस ब्रांड के लिए एक शूट भी करवाया. उनके इस
लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें उनके फैन क्लब द्वारा ट्विटर और फेसबुक पर लगातार शेयर की जा रही हैं. इस लेटेस्ट फोटोशूट में ऐश्वर्या
राय की शानदार अदा का नमूना देखें तस्वीरों में:
ऐश्वर्या राय लॉन्जीनेस वॉच ब्रांड के हालिया आयोजित हुए इवेंट Prix De Diane Longines में शानदार काले रंग की ड्रेस और
खूबसूरत हैट के साथ नजर आईं.
ऐश्वर्या पर उनकी यह एजी स्टाइल हैट खूब फबी.
'लॉन्जीनेस वॉच ब्रांड' के ही एक दूसरे समारोह में ऐश्वर्या शॉर्ट हेयर स्टाइल के साथ नजर आईं.
शॉर्ट हेयर लुक के साथ काले रंग की हैट असेसरी को अपनी फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बनाया.
इस ब्रांड के खास इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट रंग की लॉन्च लेस ड्रेस को चुना.
ऐश्वर्या राय 'लॉन्जीनेस वॉच ब्रांड' के लिए पहले भी कई शानदार फोटोशूट कर चुकी हैं. इस ब्रांड के लिए ऐश्वर्या प्रिंट और कई टीवी ऐड
कर चुकी हैं.
ऐश्वर्या के लेटेस्ट फोटोशूट गैलरी में से एक खास तस्वीर.