कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेढ़ दशक का जश्न मना रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने तीसरे दिन फेस्टिवल में अपने लुक से सबका दिल जीत लिया.
उन्होंने गोल्डन रंग की अली यूनस की ड्रेस पहन रखी थी. उनका मेकअप और साड़ी दोनों एक दूसरे को कॉम्पिलमेंट कर रहे थे.
कान फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय ने जितना लुत्फ रेड कारपेट का लिया, उतना ही भरपूर मजा बैकस्टेज भी उन्होंने किया.
इस मौके पर ऐश्वर्या अपने फैन्स से भी मिलीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई.
ऐश्वर्या राय बच्चन पर उनकी ये गोल्डन ड्रैस खूब फबी.
ऐश्वर्या ने इस बार अपनी ड्रेस के साथ कुछ डिफरेंट मेकअप के एक्सपेरिमेंट की सोची. इसलिए ड्रैस से मैचिंग मेकअप ना करते हुए ऐश्वर्या ने इस ड्रैस
के साथ पिकॉक कलर के आई मेकअप से अपने लुक को और भी खूबसूरत बना दिया.
ऐश्वर्या की नीली आंखों पर पिकॉक मेकअप गजब ढा रही थीं.
ऐश्वर्या ने ना सिर्फ रेड कारपेट पर बल्कि बैकस्टेज भी कई शानदार फोटो पोज दिए. इन्ही फोटो पोज में से ऐश्वर्या का बाथ टब में दिया गया ये एक
फोटो पोज.
रेड कारपेट पर शिरकत करने से पहले अपनी सिक्योरिटी मेंबर्स के साथ फोटो पोज देती हुईं ऐश्वर्या राय.
कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने लोरिसल ब्रांड की एंबेसडर के तौर पर शिरकत की.
साल 2016 के कान फेस्टिवल में शिरकत कर ऐश्वर्या राय ने 15 साल पूरे किए.
ऐश्वर्या के फैन्स द्वारा उनके इस कान स्पेशल लुक की ढरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कुवैत बेस्ड डिजाइनर अली यूनुस के इस गोल्डन शैम्पेन कलर के फुल लेंथ केप गाउन में ऐश्वर्या हुस्न के जलवे बिखेरती हुईं.
ऐश्वर्या राय के लिए रेड कारपेट के अलावा भी कान में करने को बहुत कुछ है. फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' भी दिखाई जाएगी.
जिसमें उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है.