ऐश्वर्या इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इससे पहले वह 2010 में आई फिल्म 'गुजारिश' में नजर आई थीं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक्टर इरफान खान भी मौजूद थे. इरफान खान भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे.
ऐश्वर्या इस फिल्म में वकील का रोल अदा कर रही हैं.
ऐश्वर्या की यह तस्वीर शूटिंग के दौरान की है. इस तस्वीर में वह लेदर की काली जैकेट में नजर आ रही हैं. उनके बाल बंधे हुए हैं.
फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग के चलते डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ट्विटर पर ऐश्वर्या के बारे लिखा भी है 'She is back'.
फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल अदा कर रही हैं. हाल ही में फिल्म की
शूटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं.